बिना शिक्षक के चल रहे स्कूल-कॉलेज
Advertisement
छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार : स्वामी
बिना शिक्षक के चल रहे स्कूल-कॉलेज महाराजगंज : एक तरफ बिहार सरकार शिक्षा की बेहतरी होने का दावा करती है. वहीं, दूसरी तरफ सूबे के स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने में असफल हैं. शिक्षकों के अभाव के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी नहीं, तो क्या कही जायेगी? सरकार महाविद्यालयों के संचालन […]
महाराजगंज : एक तरफ बिहार सरकार शिक्षा की बेहतरी होने का दावा करती है. वहीं, दूसरी तरफ सूबे के स्कूल-कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने में असफल हैं. शिक्षकों के अभाव के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी नहीं, तो क्या कही जायेगी? सरकार महाविद्यालयों के संचालन में शिक्षा का सिलेबस पूरा नहीं कर पा रही है. बिहार में शिक्षा का कैलेंडर दुरुस्त नहीं कर पा रही है. सूबे के विद्यार्थियों के भविष्य से सरकार मजाक कर रही है.
बिहार से शिक्षा माफिया समाप्त करने के लिए सरकार को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड व विश्वविद्यालय के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए. छात्रों की सुविधा के नाम पर दोहन समाप्त करना चाहिए. विद्यालयों में शिक्षक कौन कहे, पीउन का भी घोर अभाव है . सूबे में सरकार बहुत सारे विद्यालयों को 10+2 में परिनत कर दिया. लेकिन शिक्षक व प्रायोगिक संसाधन के अभाव में पढ़ाई बंद है.
प्रायोगिक संसाधन के अभाव में साइंस की पढ़ाई करनेवाले छात्रों की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. सरकार को अपनी व्यवस्था सुधार करने की आवश्यकता है. मौके पर दिलीप कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह ,पतिराम सिंह , वीरेंद्र कुमार सिंह, बच्चा सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरविंद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement