रूबन हॉस्पिटल में फर्स्ट एड को लेकर हुआ सेमिनार
Advertisement
शीघ्र फर्स्ट एड से बच सकती है गंभीर मरीजों की जान
रूबन हॉस्पिटल में फर्स्ट एड को लेकर हुआ सेमिनार सीवान : बसंतपुर के रूबन हॉस्पीटल में मंगलवार की शाम फर्स्ट एड को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. हॉस्पिटल के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल डॉ एके सिंह व क्षेत्र के दर्जन भर डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सेमिनार को […]
सीवान : बसंतपुर के रूबन हॉस्पीटल में मंगलवार की शाम फर्स्ट एड को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. हॉस्पिटल के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल डॉ एके सिंह व क्षेत्र के दर्जन भर डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि इमरजेंसी के मरीजों को जरूरत के हिसाब से शीघ्र फर्स्ट एड देने पर उनकी जान बचायी जा सकती है.
सेमिनार को संबोधित करते हुए रूबन के डॉक्टर प्रदीप, डॉ यासीन व डॉ नवलकिशोर ने बारी-बारी से जुटे सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सकों को भिन्न-भिन्न तरह की इमरजेंसी में किस प्रकार के उपचार करने के गुर सिखाये. सेमिनार में प्रोजेक्टर के माध्यम से इमरजेंसी के मरीजों को फर्स्ट एड देने का डेमो भी दिखा कर प्रशिक्षण किया गया.
मंच संचालन कर रहे डॉ अमित ने जुटे डॉक्टरों से गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को फर्स्ट एड के लिए रूबन को बेहतर व सुगम बताया. मौके पर एजाज अली सिद्दीकी, ओमप्रकाश पांडेय, डॉ मनन सिंह, डॉ वशिष्ठ सिंह, डॉ जय कुमार, डॉ नईम अंसारी, डॉ डीसी राम, अनूप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement