सीवान : रविवार को जदयू की नयी जिला कार्यकारणी की घोषणा जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान ने जिला कार्यालय पर की. नयी कार्यकारिणी में 21 लोगों को शामिल किया गया है. सभी वर्ग के लोगों का स्थान दिया गया है. कमेटी में चार उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, एक प्रवक्ता व एक कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने बताया कि गत माह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह के पास जिलाध्यक्ष के गठन को लेकर जिला सदस्यों के नाम की सूची भेजी गयी थी. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के अनुमोदन के बाद सूची को जारी किया जा रहा है. नयी कमेटी में जिला उपाध्यक्ष
इंद्रदेव सिंह पटेल, डॉ संजय सिंह, संगीता यादव, संजीव कुमार सिंह, महासचिव संजय राम, जुल्फेकार अली, विजय सिंह कुशवाहा, संजय सक्सेना, दया नंद गोड़, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, प्रवक्ता अधिवक्ता कुणाल अहमद, संगठन सचिव कन्हैया पांडे, मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव, ललन चौधरी, हरदेश्वर सिंह, मो अली, माधव सिंह पटेल, निकेश चंद तिवारी, विश्वंभर सिंह