28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में मनु व राजनीतिक रंजिश का शिकार हुआ संजय

एक ही दिन दो हत्याओं से क्षेत्र में दहशत, कार्रवाई में जुटी पुलिस बुधवार की रात जिले के दो क्षेत्रों में हुए हत्याकांड के बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है. हाल में बढ़ी आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं से लोगों में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोग इसे पुराने दिनों […]

एक ही दिन दो हत्याओं से क्षेत्र में दहशत, कार्रवाई में जुटी पुलिस

बुधवार की रात जिले के दो क्षेत्रों में हुए हत्याकांड के बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है. हाल में बढ़ी आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं से लोगों में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोग इसे पुराने दिनों को आगज बता रहे हैं. वहीं लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं.

सीवान : दरौंदा के मनु हत्या ड का कारण जहां प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. वहीं रघुनाथपुर में माले नेता संजय चौरसिया की हत्या के कारण पुराना विवाद व रंजिश बतायी जा रही है. इन दोनों मामलों में आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम व प्रदर्शन किया. इन दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है.

माले नेता संजय हत्याकांड : रघुनाथपुर के गभीरार निवासी माले नेता संजय चौरसिया हत्याकांड में उसके भाई निर्मल कुमार चौरसिया के बयान पर आठ लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें गांव के ही नामजद चंद्रमा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं अन्य आरोपितों सरोज राम, ब्रजकिशोर राम, मनोज राम, बंटी राम, विनोद चौहान, संतोष साह व दिलीप राम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि हत्या का कारण पुराना विवाद व रंजिश है. एक माह पूर्व बंटी राम व संजय के रिश्तेदार संतोष साह से विवाद हुआ था. इस घटना को भी इससे जोड़ कर देखा जा रहा है.

वहीं हत्या का कारण राजनीतिक रंजिश भी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले से जुडे सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. अभियुक्तों की गिरफ्तारी फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमिकता है.

मनु शर्मा हत्याकांड : दरौंदा के पिपरा निवासी मनु अपहरण व हत्याकांड में 10 नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात को नामजद किया गया है. मृतक की मां विद्यावती देवी के बयान पर दर्ज हत्या कांड 34/16 में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपित विवेक कुमार सिंह की तलाश में पुलिस जुटी है. साथ ही उसके मुख्य सहयोगी राजकुमार ठाकुर व सोनू कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी का दावा पुलिस कर रही है.

इस मामले में आरोपित विवेक की पत्नी रानी देवी, राजकुमार की पत्नी सुमन देवी व भाई संजय सिंह, चंदन कुमार, राजन कुमार सिंह व जयनाथ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. हाजीपुर निवासी व दरौंदा में मोबाइल टावर कंपनी में कार्यरत विवेक कुमार सिंह की पुत्री से मृतक का प्रेम प्रसंग था. एक बार वे एक साथ घर से फरार हो गये थे. इसी मामले में मनु को जेल जाना पड़ा था व लड़की अपने माता -पिता के पास चली गयी.

इस मामले में जमानत पर छूटने के बाद से ही मनु को हत्यारोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने की बात सामने आ रही थी. प्रेम प्रसंग मामले में मनु का अपहरण कर चाकू से गोद कर हत्या की गयी है. पुलिस फरार अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी व मामले के खुलासे का दावा कर रही है.

दोनों घटनाओं में मोबाइल गुम : दोनों हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने उनका मोबाइल गायब कर दिया है. मनु हत्याकांड में पुलिस ने घटना स्थल से एक सिम बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मनु व संजय दोनों का सीडीआर निकाला जा रहा है, जिनमें उनकी हत्या से पूर्व बातचीत व टावर लोकेशन का पता चल सकेगा. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही दोनों हत्याकांडों का खुलासा कर दिया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

मनु शर्मा व संजय हत्याकांड में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है. इस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

शेष हत्यारोपित भी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे. सीडीआर से भी घटना का राज खुल सकता है. मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. शीघ्र मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

सौरभ कुमार साह, एसपी, सीवान

दरौंदा: थाना कांड संख्या 34/16 के नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सिंह उर्फ लाला ने शुक्रवार की शाम पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी राजदेव शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र मनु कुमार शर्मा की बुधवार की शाम अपने साथियों के साथ मिल कर अपहरण कर हत्या कर दी थी.

मृतक की मां के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और तीन अन्य फरार बताये जा रहे है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें