Advertisement
कठिन परिश्रम से ही होती है उच्चतम लक्ष्य की प्राप्ति
दरौली : जीवन में उच्चतम लक्ष्य प्राप्त करने का माध्यम सिर्फ और सिर्फ कठिन परिश्रम है. संसार में जिसने भी इसे अपनाया अपने क्षेत्र में अग्रणी रहा. ये बातें प्रखंड क्षेत्र स्थित सुनीता विद्या नगरी दोन में संचालित जेआर कॉन्वेंट में भविष्य में आने वाली चुनौतियां और निदान विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य […]
दरौली : जीवन में उच्चतम लक्ष्य प्राप्त करने का माध्यम सिर्फ और सिर्फ कठिन परिश्रम है. संसार में जिसने भी इसे अपनाया अपने क्षेत्र में अग्रणी रहा. ये बातें प्रखंड क्षेत्र स्थित सुनीता विद्या नगरी दोन में संचालित जेआर कॉन्वेंट में भविष्य में आने वाली चुनौतियां और निदान विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कमिश्नर कस्टम एंड सेंटर एक्साइज बीआर त्रिपाठी ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षक माध्यम हैं, तपस्या आपको करनी है.
विद्यालय की भूमिका के बारे में श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह एक ऐसासंस्थान है, जहां हर वर्ग के बच्चों को एक साथ बैठने और एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है. सेमिनार की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई. मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी को निदेशक कुमार बिहारी पांडे के प्रतिनिधि तथा प्रबंध कमेटी के सदस्य दया यांकर सिंह ने शसल व माल्यार्पण कर स्वागत किया.
दूसरे सत्र में दिसंबर माह में आयोजित क्विज में अव्वल आये छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इनमें मनीषा कुमारी, प्रियांशु राय, समीर पांडे, राधे श्याम यादव, प्रियांशी राय, फिरदौस जहां, पियुश पांडे, सब्बीर अली अंसारी, आशीर्वाद पांडे व विशाल शेखर सिंह शामिल हैं. मौके पर प्राचार्य भूपेंद्र सिंह, अनिश पांडे, चंद्र शेखर नायक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विश्व प्रकाश वर्मा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement