Advertisement
अवैध शराब निर्माण के चिह्नित 49 गांवों की होगी नाकेबंदी
कवायद. शराब पर रोक के लिए विभाग कर रहा तैयारी देशी शराब बंदी के कानून के प्रभावी होने में एक माह शेष है. इसके पहले कानून को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी में जुटा है. इसके तहत अवैध शराब निर्माण के 49 गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां स्पिरिट व चुलाई […]
कवायद. शराब पर रोक के लिए विभाग कर रहा तैयारी
देशी शराब बंदी के कानून के प्रभावी होने में एक माह शेष है. इसके पहले कानून को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन हर संभव तैयारी में जुटा है. इसके तहत अवैध शराब निर्माण के 49 गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां स्पिरिट व चुलाई शराब का धंधा जारी है. इसके निर्माण पर रोक के लिए छापेमारी के साथ ही अवैध धंधे में लिप्त लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
सीवान : एक अप्रैल से राज्य में देशी शराब की बिक्री व सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध का आदेश प्रभावी हो जायेगा. इसके पूर्व प्रशासन के सामने अवैध शराब निर्माण सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे रोकने के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के 49 गांव चिह्नित किये गये हैं, जहां चुलाई शराब व स्पिरिट से शराब निर्माण का धंधा चलता है.
इन गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कलाकारों की टीम उन गांवों में नुक्कड़ नाटक व शराब के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है.
स्पिरिट से यहां बनती है अवैध शराब : महादेवा ओपी थाने के बरहन गोपाल, बड़हरिया थाने के बदरजीमी पुल,धनौती ओपी थाने के धनौती व मुजाहिदपुर,दरौंदा थाने के बाल बंगरा व ढेबर,आंदर के दाहाबारी,जामो के माधोपुर व नौतन, मुफस्सिल थाने के विशंभरापुर,पैगंबरपुर,नौतन के सेमरिया, सिसवां कला, नौतन बाजार व मठिया मोड़, महाराजगंज के आकाशी मोड़, जीरादेई के ठेपहां, जीबीनगर के चांड़ी बाजार, गुठनी के डरैला बाजार, नगर थाने के मछली हाटा, एमएच नगर थाने के रजनपुरा, गुठनी के विशुनपुरा, गोरेयाकोठी के सिकटिया, मैरवा के छोटका मांझा, कबीरपुर, लक्ष्मीपुर, मुड़यारी.
महुआ से यहां बनती है अवैध शराब
चैनपुर ओपी थाने के चैनपुर, बड़हरिया थाने के करबला, पहाड़पुर,शिवधारी मोड़ व ज्ञानी मोड़, दरौली थाने के दरौली बाजार व डुमरहर,दरौंदा थाने के बालबंगरा व बगौरा पासी टोला, महाराजगंज थाने के पटेढ़ा (देवरिया),नोनियाडीह, मिरजुमला व शाहपुर सोनबरसा,जीबीनगर थाने के दीनदयालपुर पासी टोला, गोरेयाकोठी के दुधरा, सिसवन थाने के कचनार दियारा, आंदर के पचवरवा, हुसैनगंज के गोपालपुर पासी टोला, एमएचनगर थाने के ख्वाजेपुर, भगवानपुर हाट के बालहा,मुफस्सिल थाने के उंखई गांव.
महुआ, खजूर व ताड़ पेड़ों पर भी रहेगी नजर
डीएम के आदेश पर सभी सीओ को उनके क्षेत्र में मौजूद महुआ, खजूर व ताड़ के पेड़ों का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन का मानना है कि इन पेड़ों के फल का नशे में या तो शराब निर्माण में प्रयोग किया जाता है. ऐसे में उन गांवों को चिह्नित कर सर्वे किया जायेगा. इस संबंध में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उन पेड़ों को काटने या प्रतिबंधित करने पर विचार किया जा सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अवैध शराब निर्माण पर हर हाल में रोक लगायी जायेगी. इसके लिए कानूनी कार्रवाई के साथ ही लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए कला जत्था द्वारा उन गांवों में नुक्कड़ नाटक समेत अन्य जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
अविनाश प्रकाश, अधीक्षक,उत्पाद,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement