Advertisement
10.40 लाख लूट की दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
कार्रवाई . फुटेज व सीडीआर खंगाल रही पुिलस जीबी नगर थाने के दीनदयालपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी दहशत से कर्मचारी उबर नहीं पाये थे. अन्य दिनों के अपेक्षा ग्राहकों की भी भीड़ कम दिखी. उधर, पुलिस ने लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच […]
कार्रवाई . फुटेज व सीडीआर खंगाल रही पुिलस
जीबी नगर थाने के दीनदयालपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी दहशत से कर्मचारी उबर नहीं पाये थे. अन्य दिनों के अपेक्षा ग्राहकों की भी भीड़ कम दिखी. उधर, पुलिस ने लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है.
सीवान/तरवारा : पीएनबी में लूटकांड के दूसरे दिन भी डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम अपने जांच में जुटी रही.बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज व मोबाइल ड्रंप के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है.
घटना के बाद से ही जीबी नगर क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है. चेस्ट रूम में रखी धनराशि व डेविट-क्रेडिट मिलाने के बाद शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने जीबी नगर थाने में 10.40 लाख रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 47/16 में आधा दर्जन अज्ञात लुटेरों को नामजद किया गया है. घायल तीन बैंक कर्मियों व एक ग्राहक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक भरती ग्राहक व बैंक कर्मियों के बयान दर्ज करने की तैयारी का जा रही है.
डॉग स्क्वायड ने की जांच : डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंच कर बैंक परिसर और अपराधी के गिरफ्तारी स्थल की जांच की. खोजी कुत्ता तरवारा बाजार से एक गली से होते हुए भरतपुरा गांव के तालाब तक जा कर रुक गया. इससे पता चलता है कि अपराधी इस तालाब के पास आने के बाद वहां से अलग दिशा में भाग गये. बैंक परिसर से लेकर तरवारा बाजार तक घटना के समय 11:11 से लेकर 12 बजे तक का मोबाइल ड्रंप निकाला गया है.
इससे उस समय कार्यरत मोबाइल नंबरों का डिटेल्स पता चल सकेगा. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि बरामद सीसीटीवी से भी कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. लोकल स्तर पर इसका डिटेल्स नहीं मिल पाने के कारण पटना से इसके लिए सर्विलांस टीम बुलायी गयी है.
एएसपी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम : पुलिस पर भी कांड के जल्द खुलासे का दबाव है. एसपी ने एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया व सीमावर्ती यूपी के जिलों में भी छापेमारी की जा रही है.
पूर्व की घटनाओं से तार जोड़ने में जुटी पुलिस : लूटकांड में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश के लिए विभिन्न बिदुओं पर जांच कर रही है.
पूर्व की लूट व डकैती की घटनाओं में शामिल संदिग्धों के सुराग को बैंकलूट की घटना से जोड़ कर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में है. हालांकि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अन्य बदमाशों केजल्द गिरफ्तार कर लेने की उम्मीद है.
इस क्रम में एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी
पुलिस के हथे चढ़े बैंक लूटकांड में शामिल बदमाश ओसिहर पड़ित से भी पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि अखबार में उसके छपे फोटो के आधार पर एक चश्मदीद ने इसके द्वारा एक पखवारे पूर्व सात हजार रुपये लूट की बात पुलिस को बतायी है. साथ ही अन्य कांडों में भी इसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. इससे मिले सुराग के आधार पर कांड के खुलासे में सफलता मिलेगी.
शीघ्र होगा कांड का खुलासा
बैंक लूटकांड पुलिस के लिए चुनौती है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. बुधवार को फोरेंसिक टीम ने भी पहुंच जांच की है. विशेष टीम कार्रवाई में जुटी है. शीघ्र मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. बैंकों से भी अनुरोध है कि वे अपनी शाखा पर सीसीटीवी कैमरा लगाना और सशस्त्र गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करें.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement