27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात. फिल्मी अंदाज में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक पर बोला धावा, दिया घटना को अंजाम

अंधाधुंध फायरिंग, दहशत के 11 मिनट तीन अपाची बाइकों पर सवार होकर आये थे बदमाश बैंक में घुसते ही अपराधियों ने की गोलीबारी मंगलवार को दिनदहाड़े जीबीनगर थाने के दीनदयालपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से लोग सहम उठे. तकरीबन 11 मिनट की बदमाशों की करतूत से […]

अंधाधुंध फायरिंग, दहशत के 11 मिनट

तीन अपाची बाइकों पर सवार होकर आये थे बदमाश
बैंक में घुसते ही अपराधियों ने की गोलीबारी
मंगलवार को दिनदहाड़े जीबीनगर थाने के दीनदयालपुर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से लोग सहम उठे. तकरीबन 11 मिनट की बदमाशों की करतूत से वहां मौजूद ग्राहक से लेकर कर्मियों की सांसें अटक गयी.
सीवान: तीन बाइकों पर सवार होकर आये बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया. तकरीबन 20 से 30 वर्ष की उम्र के नकाबपोश बदमाशों बैंक में प्रवेश करने से पूर्व गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को फायरिंग कर निष्क्रिय कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच बदमाश अंदर तथा एक बदमाश दोनों हाथों में पिस्टल लिये हालात पर नजर रखने के लिए बाहर ही खड़ा रहा. अंदर बदमाशों ने पहले फायरिंग शुरू करदी. गोली लगने से तीन बैंककर्मी तथा एक ग्राहक घायल हो गये.
बदमाशों ने सभी ग्राहकों व कर्मचारियों को एक तरफ कर उनकी घेराबंदी कर ली. इसके बाद चेस्ट रूम का ताला खोल कर चेस्ट से दो थैलों में वहां रखी रकम समेट लिया तथा फायरिंग करते हुए निकल गये.
शहर में एक तरफ इंटर की परीक्षा में सुरक्षा तो दूसरी तरफ बैंक में लुटेरों का उत्पात
लूट की राशि हो सकती थी और बड़ी
इंटर की परीक्षा के कारण पूरा पुलिस प्रशासन उसी में लगा है और गेट पर तैनात दो होमगार्ड भी परीक्षा ड्यूटी में लगा दिये गये, जिसके कारण उन लोगों ने यह समय चुना. वहीं आम तौर पर 11 बजे तक बैंक में चेस्ट का पैसा 15 से 20 लाख रुपया पहुंच जाता है. लेकिन यह संयोग था कि परीक्षा के कारण शहर में जाम के चलते वाहन समय पर नहीं पहुंचा, नहीं तो लूट की राशि और अधिक होती.
घायलों का पीएमसीएच में चल रहा इलाज
बदमाशों का शिकार हुए ग्राहक व तीन कर्मियों को बैंक प्रबंधक ने पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लेकर पहुंची. यहां घायल बैंक कर्मी बसंतपुर थाने के खेदवां गांव निवासी देवेंद्र कुमार रंजन, मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाने की बीएमपी कॉलोनी निवासी सनी कुमार, गोरेयाकोठी थाना हरपुर निवासी मो इस्लाम तथा ग्राहक बड़हरिया थाना फखरूद्दीनपुर पश्चिम टोला निवासी अलियास का प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
डीआइजी व एसपी ने की मामले की जांच
एसपी सौरभ कुमार साह व डीआइजी सारण अजीत कुमार राय ने मामले की जांच कर आवश्यक निर्देश दिये. डीआइजी ने शीघ्र इस मामले का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश एसपी को दिया. एसपी श्री साह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.
साथ ही घटना के समय बैंक में कार्यरत मोबाइल का ट्रंप निकाला जा रहा है. इससे भी जानकारी मिलने की उम्मीद है. वहीं फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम भी अपनी कार्रवाई में जुटी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. इसके लिए एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जा रहा है.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ दीनदयालपुर बाजार
घटना की जानकारी मिलते दीनदयालपुर बाजार में आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंच गयी. एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी जांच व कार्रवाई में लगातार लगे रहे. मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष मेराज अहमद सहित बड़हरिया, सराय, पचरुखी थानों की पुलिस भी लगातार छापेमारी में जुटी रही. एसपी सौरभ कुमार साह दीन दयालपुर से लेकर जीबी नगर तक लगातार कार्रवाई का निरीक्षण करते रहे.
बरामद हुआ बदमाश का जूता : घटना को अंजाम दे कर भागते समय अपराधियों को तरवारा बाजार में स्थानीय लोगों व पुलिस ने घेर लिया. इस दौरान हथियार समेत एक अपराधी गिरफ्तार हुआ और पांच भाग निकले. इस दौरान एक अपराधी का जूता वहां छूट गया, जिसकी जांच के लिए डॉग स्कवायड टीम भी पहुंच गयी है.
लूट की राशि को लेकर असमंजस बरकरार
पीएनबी लूट की घटना में प्रथम दृष्टया रकम भले ही 10 लाख रुपये की कही जा रही है, पर विभाग अभी उसकी गणना की बात कर रहा है. बैंक प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि एक दिन पूर्व चेस्ट क्लोज करने के दौरान 17 लाख रुपये रखे गये थे. बैंक में सुबह से क्रेडिट व डेविट की प्रक्रिया चलने से लूट की रकम को ठीक-ठाक बता पाना संभव नहीं हो पा रहा है. बदमाशों से एक झोला में सिक्का बरामद हुआ है. यह कितनी धनराशि थी. इसकी गणना व संपूर्ण रकम की तहकीकात की जा रही है. इसके बाद ही लूट की राशि का सही आकलन हो पायेगा.
बदमाशों ने ग्राहक के लूटे 49 हजार
बैंक में रुपये जमा करने आये अलियास बदमाशों का शिकार हो गया. बैंक में रुपये जमा करने आये अलियास के झोले में रखे रुपये बदमाशों ने छीन लिये. इसका प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने अलियास के पैर में गोली मार दी.
पुलिस जीप का शीशा तोड़ा : घटना की सूचना पर देर से पुलिस के पहुंचने से भी लोग गुस्से में थे. पुलिस वहां पहुंच कर कार्रवाई में जुट गयी. इस दौरान घटना स्थल पर पहुंच रही बड़हरिया थाने की पुलिस को जीबी नगर थाने की पुलिस समझ लोगों ने उसके वाहन का शीशा तोड़ दिया.
खौफ की परछाई यूं जानें घटनाक्रम
11:11 ए.एम : बैंक पर आधा दर्जन बदमाशों का धावा.
11:22 ए.एम : बैंक लूट कर अपराधी तरवारा की ओर भागे.
11:45 ए.एम : स्थानीय लोगों व पुलिस की घेराबंदी में तरवारा बाजार में फंसे अपराधी.
11:46 ए.एम : दो बाइकों पर पांच बदमाश हुए फरार.
11:48 ए.एम : एक अपराधी धराया, बाइक व पिस्टल बरामद.
11:50 ए.एम : जीबी नगर पहुंचे एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता.
11:55 ए.एम : घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सौरभ कुमार साह.
12:05 पी.एम : सदर अस्पताल पहुंचे घायल.
12:15 पी.एम : जीबी नगर थाने पहुंच कार्रवाई में जुटे एसपी.
12:45 पी.एम : एएसपी बैंक पहुंच जुटे कार्रवाई में.
01:15 पी.एम : एसपी पहुंचे बैंक.
02:00 पी.एम : डीआइजी सारण अजीत कुमार राय मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें