महाराजगंज : शहर की सड़क जाम होना कोई नयी बात नहीं कही जायेगी. जब अनुमंडल प्रशासन सख्त होता है, सड़क का जाम हटाया जाता है. धीरे- धीरे पुन: सड़क पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर दिया जाता है. इंटर की परीक्षा शुरू होने व समाप्त होने के समय घंटों परीक्षार्थियों को जाम में फंसे रहना पड़ता है.
क्या है जाम का कारण
शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों द्वारा दुकान लगाना, सड़क पर गाड़ियों की अवैध पार्किंग करना, ठेला खेमचावालों द्वारा दुकान लगाना आदि शामिल है, जिससे शहर की मुख्य सड़कें भी संकीर्ण हो गयी. इससे आवागमन बाधित होता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए परीक्षा में प्रवेश करने व छूटने के समय प्रत्येक मोड़ पर पुलिस लगायी जा रही है. परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो हो इसका पूरा ख्याल रख जाता है.
सीओ रवि राज, महाराजगंज