24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या विवाह सहायता राशि का हुआ वितरण

महाराजगंज : प्रखंड परिसर में प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों व नॉन पंचायत लाभुक को मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि दी गयी. अनुसूचित जाति के 17, जनजाति के छह, सामान्य जाति के 40 लाभुक कन्याओं को पांच हजार रुपये प्रति लाभुक चेक दिया गया. महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार ने बतायाकि हजपुरवा की तीन, जिगरावां […]

महाराजगंज : प्रखंड परिसर में प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों व नॉन पंचायत लाभुक को मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि दी गयी. अनुसूचित जाति के 17, जनजाति के छह, सामान्य जाति के 40 लाभुक कन्याओं को पांच हजार रुपये प्रति लाभुक चेक दिया गया.

महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार ने बतायाकि हजपुरवा की तीन, जिगरावां की दो, नॉन पंचायत की एक , माधोपुर की चार, टेघरा की 11, पोखरा की एक , शिवदह की दो, रिसौरा की एक , पटेढ़ा की चार, देवरिया की तीन, कसदेवरा की आठ, नगर पंचायत की तीन, सिकटियां की तीन, बलउं की 10, तेवथा की चार, बलिया की तीन पंचायतों के लाभुकों को चेक के माध्यम से कुल तीन लाख 15 हजार की राशि का वितरण किया गया. मौके पर बीएओ हरिशंकर सिंह, जेएसएस राकेश रंजन, अरुण तिवारी, जय प्रकाश, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.

मारपीट कर जेवर व नकद छीने : नौतन . थाना क्षेत्र के साहपुर गावं की महिला मालती देवी पति शुकदेव राम नौतन थाने में लिखित आवेदन दे कर गांव के बालखिला राम, पिंटू राम, कुमकुम राम, रामावती देवी सहित चार लोगों पर मारपीट कर घर में घुस कर 20 हजार नकदी समेत जेवर निकाल लेने का अरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.
अनशन पर बैठे ग्रामीण : नौतन . थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय परिसर में फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठने वालों में कलावती देवी, गीता देवी, गिरजा देवी, लीलावती देवी, फुलझरी देवी, चमेली देवी, सुनैना देवी, प्रभावती देवी, विजय गोंड़, सीताराम महतो आदि ने बताया कि नोतन थाना पुलिस द्वारा बेवजह थाना कांड संख्या 75/15 के तहत परेशान किया जा रहा है.
आदर्श अाचार संहित लागू : भगवानपुर हाट . पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव अाचार संहिता लगा दी गयी है. बीडीओ रवि सिन्हा ने बताया कि अब कोई नया काम नहीं होगा. साथ ही हर हाल में चुनाव अाचार संहिता का पालन किया जायेगा. पूर्व की सूचना के अनुसार 28 फरवरी को अाचार संहिता लगानी थी, जो दो दिन पूर्व ही लग गयी.
बरात में बाइक की चोरी : भगवानपुर हाट . गुरुवार की रात्रि सोंधानी मीरा टोला के वशिष्ट पांडेय की लड़की के शादी में शरीक होने आये ब्रह्मस्थान निवासी जय किशोर की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.
रोस्टर के लिए ऊहापोह की स्थिति : भगवानपुर हाट . भगवानपुर प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के आरक्षण रोस्टर के प्रकाशन नहीं होने से लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बीडीओ से बात करने पर वे भी इंतजार करने की बात कह रहे हैं.
ताड़ के पेड़ से गिर युवक घायल : बड़हरिया . थाना क्षेत्र के लौवान गांव में ताड़ के पेड़ से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के लौवान गांव के आसिफ खान का पुत्र अजीबुल्लाह खान (35 वर्ष) शुक्रवार को ताड़ की पत्तियां जलावन के लिए काट रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया व वह पेड़ से गिर गया. घायल का इलाज पीएचसी में चल रहा है.
प्रतिनियुक्ति समाप्ति की मांग : पचरुखी. प्राथिमक शिक्षक संघ अंचल पचरुखी के सचिव जय प्रकाश सिंह ने कुछ शिक्षकों को प्रखंड कार्यालय में विभाग की मिली भगत से प्रतिनियुक्त करने का आरोप लगाया है. श्री सिंह ने कहा है कि विभाग के स्थानीय पदाधिकारी लालच में निर्देशों को ताक पर रख ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ विद्यालय में शिक्षकों की कमी है, वहीं दूसरी ओर इन्हें प्रतिनियोजन पर रखा जा रहा है. स्थानीय पदाधिकारी पर समायोजन में भी मनमानी का आरोप श्री सिंह ने लगाया है. इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें