Advertisement
मूर्ति विसजर्न में विलंब पर पुलिस सख्त
महाराजगंज : अनुमंडल प्रशासन सरस्वती पूजा से पहले बीडीओ, सीओ व थानेदार को शांति समिति की बैठक कर 15 फरवरी तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जन कराने का निर्देश दिया था. सभी थानाध्यक्षों ने अनुमंडल प्रशासन के निर्देशानुसार बैठक कर पूजा पंडाल समिति के अनुरोध पर लाइसेंस निर्गत किया तथा 15 फरवरी तक मूर्ति विसजर्न […]
महाराजगंज : अनुमंडल प्रशासन सरस्वती पूजा से पहले बीडीओ, सीओ व थानेदार को शांति समिति की बैठक कर 15 फरवरी तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जन कराने का निर्देश दिया था. सभी थानाध्यक्षों ने अनुमंडल प्रशासन के निर्देशानुसार बैठक कर पूजा पंडाल समिति के अनुरोध पर लाइसेंस निर्गत किया तथा 15 फरवरी तक मूर्ति विसजर्न करने, अश्लील गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया था.
निर्देशों की अवहेलना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार की संध्या दरौंदा थाने के झझवां गांव की पूजा समिति द्वारा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गाने के साथ डीजे बजाया जा रहा था. इस पर दरौंदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने डीजे व ट्रैक्टर जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली.
इससे आक्रोशित 50 की संख्या में ग्रामीण शनिवार को एसडीपीओ एसके प्रभात के यहां पहुंच गये. एसडीपीओ श्री कुमार ने दो-चार लोगों को बुला कर बात की तथा दरौंदा थाना प्रभारी को भी बुलाया. इसी बीच कैंपस के बाहर सड़क पर कुछ असामाजिक तत्वों व ग्रामीणों के बीच हो-हल्ला होने लगा. इस पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया. थानाप्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पूजा समिति द्वारा आवेदन देकर मूर्ति विसर्जन की समय सीमा खुद तय की गयी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
कानून को हाथ में लेने की आजादी किसी को नहीं दी जायेगी. अच्छे समाज के लिए पुलिस कार्य करती है. आगे जो भी कार्रवाई होगी, नियम संगत की जायेगी. दोषी जो भी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा.
एसके प्रभात, एसडीपीओ, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement