Advertisement
सड़क दुर्घटना में कल्याण पदाधिकारी की मौत से मातम
बसंतपुर/भगवानपुर हाट : सीतामढ़ी में तैनात जिला कल्याण पदाधिकारी की मौत सड़क दुर्घटना में गुरुवार की रात हो जाने से उनके पैतृक गांव भगवानपुर थाने के बड़का गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. शुक्रवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक जिला कल्याण पदाधिकारी […]
बसंतपुर/भगवानपुर हाट : सीतामढ़ी में तैनात जिला कल्याण पदाधिकारी की मौत सड़क दुर्घटना में गुरुवार की रात हो जाने से उनके पैतृक गांव भगवानपुर थाने के बड़का गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
शुक्रवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक जिला कल्याण पदाधिकारी सह बड़का गांव के परशुराम सिंह के बेटे व अंतरराष्ट्रीय चिकित्सक तथा पटना के हार्ट हॉस्पिटल के वरिष्ट डाॅ प्रभात कुमार के छोटे भाई राजीव रंजन सिंह (45) बताये जाते हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सीतामढ़ी के शंकर चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
आसपास के लोग उनको सदर अस्पताल सीतामढ़ी लाये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत गुरुवार की रात लगभग 10 बजे हो गयी. घटना की सूचना उनके पैतृक गांव व बड़े भाई डाॅ प्रभात कुमार को मिलते ही कोहराम मच गया. परिजन सीतामढ़ी पहुंचे.
मृतक की पत्नी उपासना बेसुध हो गयी थीं. बड़े भाई डाॅ प्रभात कुमार को छोटे भाई की मौत पर सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था. उनका 10 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु व आठ वर्षीय पुत्री श्रेया का भी रो-रोकर बुरा हाल था.
मौत पर जताया शोक : भगवानपुर प्रखंड के बडका गांव निवासी कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत पर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह , विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, राजद नेता सुरेंद्र पांडे, मनोज कुमार सिंह, अनील सिंह, रजनी कांत सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement