सीवान : पने पति की दूसरी शादी रोकने के लिए पीड़िता अपने सात वर्षीय अबोध बच्ची के साथ दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. महिला थाने से लेकर कई जगह उसने गुहार लगायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को पीड़िता निशा देवी ने पुलिस कप्तान के जनता दरबार में पहुंच कर अपने पति बजरंगबली की तीन मार्च को होनेवाली शादी रुकवाने की गुहार लगायी है.
Advertisement
पति की दूसरी शादी रुकवाने को दर-दर भटक रही निशा
सीवान : पने पति की दूसरी शादी रोकने के लिए पीड़िता अपने सात वर्षीय अबोध बच्ची के साथ दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. महिला थाने से लेकर कई जगह उसने गुहार लगायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को पीड़िता निशा देवी ने पुलिस कप्तान के जनता दरबार में पहुंच कर अपने […]
निशा की ससुराल नगर थाने के रामनगर में और मायका नगर थाने के ही दक्षिण टोला में है. उसने महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी पर विपक्षी से मिल कर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
आवेदन के अनुसार निशा की पहली शादी जुगनू प्रसाद से हुई थी. इन दोनों की एक पुत्री भी है. मारपीट और दहेज उत्पीड़न के मामले में निशा ने कांड संख्या 259/14 दर्ज करायी थी. इसी दौरान उसके पति जुगनू ने किसी आॅर्केस्ट्रा की नर्तकी से शादी रचा ली. इस मामले में मायके और ससुराल पक्ष में हुए समझौते के बाद उसके देवर बजरंग बली प्रसाद से शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर में निशा की शादी कर दी गयी और पहले पति से उसका महजूबानी तलाक करा लिया गया.
इसी बीच निशा को मालूम हुआ कि उसका पति बजरंग बली उसे धोखा दे कर दूसरी शादी रचा रहा है. 28 फरवरी को तिलक व तीन मार्च को शादी की तारीख तय है. उसने अपने पति से मन्नत और गुहार लगायी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ. समाज के दबाव का कोई असर नहीं होते देख और पुलिस द्वारा भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसपी सौरभ कुमार साह से शादी रुकवाने की अपील की है. इस संबंध में पूछने पर महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि इस मामले में सभी आवेदन व पूर्व के किये गये केस की कॉपी मिल गयी है. महिला अपने देवर से जबरन शादी करना चाहती है. उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement