महाराजगंज : खंड में 30 हजार क्विंटल धान किसानों से खरीद का लक्ष्य रखा गया है. धान खरीद में वर्ष 2015-16 की एलपीसी, जमीन के लगान का अद्यतन रसीद का होना अनिवार्य है. कागजी पेच के कारण अभी तक चार हजार क्विंटल धान की खरीद हो पायी है, जो लक्ष्य से काफी दूर है. महाराजगंज अंचल से भूमि संबंधी एलपीसी व अद्यतन लगान रसीद लेना किसानों के लिए टेढ़ी खीर है. कागजी पेच के कारण किसान धान औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. पैक्स उन्हीं किसानों के धान की खरीद कर रहे हैं, जिनका भूमि संबंधी कागजात है.
क्या कहते हैं लोग
बिचौलिये संबंधित सरकारी कर्मी पर हावी हैं. किसान कागजी पेच में पिसा जा रहा है. इसकी औचक जांच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.
मुंशी सिंह
बिचौलिये के कब्जे में सरकारी रिकॉर्ड होने से वे असुरक्षित हैं. परेशानी पर उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए.
रमेश उपाध्याय
प्रत्येक सरकारी काम में किसान से जमीन का अद्यतन रसीद मांगा जाता है. जब समय पर किसान का रसीद नहीं कटेगा, उसको डीजल अनुदान से लेकर अन्य लाभ भी नहीं मिल पाता है. नागमणि सिंह