सीवान : डीडी किसान चैनल के महा शो फोक स्टार्स माटी के लाल का विजेता बन कर आलोक पांडेय ने जहां सीवान का नाम पूरे देश में रोशन किया है, वहीं उसकी जीत के बाद उसके पैतृक गांव आंदर के उज्जेन बंगरा में जश्न का माहौल है. टीवी पर जैसे ही ग्रामीणों व आलोक के परिजनों ने अपने गांव के लाल की जीत देखी, सभी खुशी से उछल पड़े. आलोक के पिता संगीताचार्य पंडित रामेश्वर पांडेय ने बताया कि बचपन से ही आलोक संगीत में रुचि लेता रहा है.
उसकी मेहनत देख कर हमें लग रहा है कि उसे और बड़ी कामयाबी मिलेगी. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उसे सभी का आशीर्वाद मिले और वह और आगे बढ़े. मां, बहन व भाई सहित सभी सगे-संबंधियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.