प्रभात खास
Advertisement
अब कैदी अपने परिजनों से टेलीफोन से कर सकेंगे बात
प्रभात खास जेल में लगेगा टेलीफोन जान सकेंगे कुशल श्रेम टेलीफोन का लोगों लगाये सीवान : जेल गेट पर अपने परिजनों से मिलने के लिए प्रति दिन मुलाकातियों की बड़ी संख्या जुटती है. जो जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी चुनौती होती है. मुलाकाती समय तक लगभग पूरा सुरक्षा […]
जेल में लगेगा टेलीफोन
जान सकेंगे कुशल श्रेम
टेलीफोन का लोगों लगाये
सीवान : जेल गेट पर अपने परिजनों से मिलने के लिए प्रति दिन मुलाकातियों की बड़ी संख्या जुटती है. जो जेल प्रशासन के लिए सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से बड़ी चुनौती होती है. मुलाकाती समय तक लगभग पूरा सुरक्षा अमला इसी में लगा रहता है. वहीं आये दिन जेल प्रशासन जेल में अवैध रूप से कैदियों की मोबाइल प्रयोग की शिकायत पर भी छापेमारी कर सकता है परंतु इस पर रोक संभव नहीं हो पाती. अब इस पर रोक लगने की संभावना है.
क्या है योजना
मंडल कारा में एक टेलीफोन बूथ लगाया जायेगा, जो ऑन पे सेवा होगी. कैदी अपने परिजन से टेलीफोन से वार्तालाप कर सकेगी. यह सुविधा सभी कैदियों के लिए उपलब्ध होगी.
निर्धारित टेलीफोन नंबर या मोबाइल नंबर पर होगी बात
कैदियों को अपना टेलीफोन या मोबाइल नंबर जेल प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा.
इसकी संख्या जेल प्रशासन तय करेगा.
कैदी निर्धारित अधिकतम समय तक बात
करेंगे. इस फोन में इन कमिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. कैदी निर्धारित राशि का ही हर
माह बात कर सकेंगे. राशि भुगतान कैदी को जारी स्मार्ट कार्ड या विशेष स्थिति में जेलर के आदेश से ही हो सकेगा
क्या कहते हैं अधिकारी
अगले माह से जेल में टेलीफोन बूथ शुरू हो जायेगा. इसके लिए कार्य जारी है. कैदी अपने परिजनों से दूरभाष पर बातचीत कर सकेंगे.
राधे श्याम सुमन, जेल अधीक्षक, सीवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement