दरौंदा : थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव में शनिवार की देर संध्या रामगढ़ा पंचायत के मुखिया के साथ मारपीट कर 10 हजार रुपये छीन लिये गये. बताया जाता है कि रामगढ़ा पंचायत के मुखिया राजेंद्र ठाकुर शनिवार को सरस्वती पूजा के दौरान अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे़ इसी दौरान जब वे भीखाबांध गांव में पूजा-अर्चना करने गये,
तब पहले से घात लगाये भीखाबांध निवासी बीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार सिंह, अंशु कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह ने उन पर हमला बोल दिया़ और मारपीट कर पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लिये. मुखिया द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बीरेेंद्र सिंह ने पूर्व में भी 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी, नहीं देने पर हत्या करने की भी धमकी दी थी़ इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुखिया का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़