मामला प्राचार्य पर पोशाक राशि वितरण में घपला व निर्धारित उम्र सीमा के बाद भी पद पर बने रहने का
Advertisement
पांच माह से धूल फांक रही कार्रवाई की फाइल
मामला प्राचार्य पर पोशाक राशि वितरण में घपला व निर्धारित उम्र सीमा के बाद भी पद पर बने रहने का दरौंदा : प्रखंड क्षेत्र के उमाशंकर सिंह कॉलेज जलालपुर के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ पोशाक राशि वितरण में की गयी बंदरबांट के मामले में कार्रवाई अधर में है. रिपोर्ट के छह माह बाद […]
दरौंदा : प्रखंड क्षेत्र के उमाशंकर सिंह कॉलेज जलालपुर के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ पोशाक राशि वितरण में की गयी बंदरबांट के मामले में कार्रवाई अधर में है.
रिपोर्ट के छह माह बाद भी कार्रवाई की फाइल डीइओ कार्यालय में धूल फांक रही है. मालूम हो कि उमाशंकर सिंह कॉलेज जलालपुर के सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक वीर बहादुर सिंह,आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज के प्रो नागेंद्र सिंह व सेरही के मुखिया मनोज कुमार विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के सचिव को पत्र लिख कर प्राचार्य के खिलाफ पोशाक व छात्रवृत्ति राशि की बंदरबांट का आरोप लगाया.
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य की उम्र अभिलेखों के मुताबिक 69 वर्ष हो चुकी है. ऐसे में इस पद पर बने रहने के योग्य भी नहीं हैं. इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए बोर्ड के सचिव ने डीइओ को जांच का निर्देश दिया, जिसके आधार पर डीइओ ने बीइओ दरौंदा को मामले कि जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था. बीइओ ने अपने पत्रांक 567 दिनांक 24 अगस्त, 2015 द्वारा प्रतिवेदन सौंपा, जिसमें प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह की जन्म तिथि चार अगस्त, 1946 बताया है.
वहीं वर्ष 2014-15 में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण में बंदरबांट की आशंका जतायी है. इस रिपोर्ट को सौंपे पांच माह से अधिक हो चुके हैं. उधर, प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जहां तक उम्र सीमा की बात है, तो यह प्रबंध समिति का मामला है.
क्या कहते हैं अधिकारी
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement