सिसवन : स्टार क्रिकेट क्लब सोनबरसा के सौजन्य से अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मां जगदंबा क्रिकेट क्लब चैनपुर और उबधी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. उबधी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये. जवाब में चैनपुर के टीम 103 रनों पर ही सिमट कर हार गयी.
मैन ऑफ द मैच व सीरीज दोनों पप्पू महिपाल को दी गयी. टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि रघुनाथपुर के राजद विधायक हरिशंकर यादव के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी गयी. टुर्नामेंट के संचालक रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुरेंद्र यादव, प्रिंस की ओर से विजेता टीम को पांच हजार रुपये और उपविजेता टीम को ढाई हजार रुपये की राशि दी गयी. मैच के उद्घोषक उपेंद्र कुमार पांडेय व अंपायर सुनील कुमार व स्कोरर पिंटू यादव थे. सहयोगी के रूप में रामअवतार, प्रेमजीत, विशाल, मिथिलेश, गौतम यादव, वीरेंद्र यादव, राजनाथ यादव मौजूद थे.