प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण आगामी छह मार्च को दिया जायेगा
Advertisement
एक साथ तीन हजार लोगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण आगामी छह मार्च को दिया जायेगा कार्यक्रम सफल रहा, तो सीवान के साथ-साथ बिहार का नाम भी विश्व कीर्तिमान में शामिल होगा अभी यह कीर्तिमान खाड़ी देश के सरजा के नाम से दर्ज है सीवान : नगर में तीन हजार लोगों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण आगामी छह मार्च को दिया […]
कार्यक्रम सफल रहा, तो सीवान के साथ-साथ बिहार का नाम भी विश्व कीर्तिमान में शामिल होगा
अभी यह कीर्तिमान खाड़ी देश के सरजा के नाम से दर्ज है
सीवान : नगर में तीन हजार लोगों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण आगामी छह मार्च को दिया जायेगा. इसके लिए शहर के सांईं अस्पताल में एक कोर कमेटी का गठन कर समीक्षात्मक बैठक की गयी. कोर कमेटी के वरीय सदस्य अरविंद कुमार पांडेय, डॉ रामेश्वर सिंह, एम्स पटना छतीसा के राज्य अध्यक्ष अर्जुन कुमार साह, डॉ केडी रंजन, डॉ सतीश कुमार ने समीक्षा की .सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा सुलभ करना, सडक दुर्घटना, भूकंप, आगजनी जैसी आपदा की स्थिति में मानव जीवन को बचाने हेतु यह कार्य किया जा रहा है.
इस प्रशिक्षण में सीवान जिले और आस पास के अन्य जिले के आम नागरिक भी प्रशिक्षण ले सकते हैं. विशेषकर ग्रामीण चिकित्सक, पुलिस, मीडिया से जुड़े लोगों को शामिल किया जा रहा है. सदस्यों ने बताया कि अगर यह कार्यक्रम सफल रहा, तो सीवान के साथ-साथ बिहार का नाम भी विश्व कीर्तिमान में शामिल हो जायेगा. पहले से ये कीर्तिमान खाड़ी देश के सरजा के नाम से दर्ज है. विश्व कीर्तिमान में शामिल होने के लिए जिले के सभी लोगों का भरपूर सहयोग जरूरी है. इसके लिए पंजीकरण चालू है. इसे चार जोन में बांटा गया है.
सीवान में सांईं अस्पताल, बड़हरिया के अंतरिक्ष इन्फोटेक चाड़ी बाजार, हुसैनगंज के बांके बिहारी टेली मेडिसिन सेंटर हथौड़ा, टीएमओ सेंटर डॉ सतीश कुमार, सिसवन में टीएमओ सेंटर नोनिया पट्टी में किया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद एम्स पटना के द्वारा सभी सफल लोगों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा, जो दुनिया की हर जगह मान्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement