महाराजगंज : अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये दर्जनों लोगों की फरियाद सुनी. उन्होंने जनवितरण प्रणाली, जमीनी विवाद, बीपीएल में नाम सुधार के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई की.गोरेयाकोठी प्रखंड के छितौली छोटे भगौछा गांव के विक्रमा प्रसाद ने अपना नाम बीपीएल में सुधार के लिए आवेदन दिया.
जिसपर एसडीओ ने संबंधित बीडीओ को नाम सुधार करने का आदेश दिया. बसंतपुर थाने के रतौली गांव की प्रीति कुमारी ने अपने बड़े पिता व उनके पुत्र द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया, साथ ही अपनी सुरक्षा की मांग की. एसडीओ ने बसंतपुर थाना अध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया. दरौंदा प्रखंड की जलालपुर पंचायत के बालडीह गांव की नवा खातून, रानीबारी मिठया गांव की सावित्री देवी ने राशन- केरोसिन नहीं मिलने की शिकायत की.
महाराजगंज प्रखंड के जिगरावां पंचायत की कई महिलाओं ने डीलर द्वारा मनमानी करने की शिकायत की. एसडीओ के जनता दरबार में थाना भगवानपुर, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, जामों, लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के कई गांव के लोगों द्वारा भूमि विवाद संबंधी मामले के निबटाने का आवेदन दिया.