बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित करबाला बाजार में मंगलवार की दोपहर एक दलित की मौत ट्रक से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं पुलिस को सूचना के बावजूद विलंब से पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रखा. बाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं व पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. विदित हो कि लौवान गांव के स्व स्वरूप राम के पुत्र नगीना राम (65 वर्ष) करबाला बाजार जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि श्री राम ट्रक की चपेट में आने के बाद 20 मिनट तक जिंदा थे. लेकिन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. घायल को तड़पते देख लोगों का गुस्सा उबाल मारने लगा व लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. नगीना राम को एक पुत्र है. घटना स्थल पर थानध्यक्ष लाल बहादुर, एसआइ शैलेंद्र सिंह, एएसआइ पी प्रजापति, हसमुद्दीन खान, महंत यादव, अश्विनी कुमार,
अरमान खान, बबलू सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद थे. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक थाना क्षेत्र के अटखंबा का बताया जा रहा है. घटना स्थल पर मौजूद नगीना राम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.