सीवान : सुबह होते ही बाजारों में एकाएक रौनक छा गयी. फूलों की दुकानों पर युवाओं की भीड़ फूल खरीदने के लिए उमड़ पड़ी थी. क्योंकि रोज डे से ही वेलेंटाइन डे सप्ताह शुरू हो गया. आज से लेकर एक सप्ताह तक बाजारों में रौनक ही रौनक रहेगी. रोज डे से शुरू हुआ यह सप्ताह […]
सीवान : सुबह होते ही बाजारों में एकाएक रौनक छा गयी. फूलों की दुकानों पर युवाओं की भीड़ फूल खरीदने के लिए उमड़ पड़ी थी. क्योंकि रोज डे से ही वेलेंटाइन डे सप्ताह शुरू हो गया. आज से लेकर एक सप्ताह तक बाजारों में रौनक ही रौनक रहेगी. रोज डे से शुरू हुआ यह सप्ताह वेलेंटाइन डे को समाप्त होगा.
प्यार के इस त्योहार का सेलिब्रेशन आज ही से शुरू हुआ है. यह हमारे रिश्तों को एक सूत्र में बांधने का सशक्त माध्यम है. हर रिश्तों के लिए बाजारों में अलग-अलग डिजाइन के गुलाब उपलब्ध हैं. रोज डे को दोस्ती व प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसी को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. फूल के दुकानदार महेश मलहोत्रा बताते हैं कि इस बार फूलों की मांग अच्छी रही और युवाओं ने खूब खरीदारी की. इस बार लाल गुलाब के साथ साथ सफेद व गुलाबी रंग के गुलाब की अच्छी मांग थी.
संडे को लेकर देखा गया युवाओं में खास उत्साह : इस बार रविवार शुरू हुए वेलेंटाइन डे सप्ताह रविवार होने के कारण युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. इस सप्ताह में आप लवर्स को ही नहीं अपने परिजनों को भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसमें आप किसी को भी गिफ्ट दे सकते हैं. अब एक सप्ताह तक गिफ्ट दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिलेगी. लोग अभी से ही गिफ्ट की खरीदारी के लिए ऑडर देना शुरू कर दिये हैं. नयी बस्ती के मनीष यादव कहते हैं कि प्यार लड़का-लड़की से ही नहीं हर किसी से हो सकता है. हम अपने अभिभावक से भी प्यार करते हैं. हमें उन्हें भी सेलिब्रेट करना चाहिए.