सीवान : एक फरवरी को नगर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में आयोजित जिलास्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 1710 युवाओं को नाैकरी प्रदान की जायेगी. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो नियोजन मेले में भाग ले रही 16 कंपनिया युवाओं को इस दिशा में अपना सहयोग प्रदान करेंगी.
जिला नियोजन पदाधिकारी मंकेश्वर प्रसाद ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे से आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की जो कंपनियां भाग ले रही हैं, उनमें नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी, रिलाइंस लाइफ इंश्योरेंस,
पीपल ट्री वेंचर्स,भारत इंडस्ट्रिज गार्ड, जी फोर एस सेक्यूरिटी, एसएलवी सेक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड, औरा स्पीनिंग मिल आदि कंपनियां शामिल हैं. मेले में आठवीं पास से लेकर स्नातक स्तर के इच्छुक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.