सीवान : नगर के मीठा मिल डीएवी कॉलेज के छात्रावास में रहनेवाले छात्रों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को बंधक बना कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. युवक को छात्रावास के पास से छात्रों ने पकड़ा और बंधक बना कर लात, घूसे व डंडे से जम कर पिटाई की. जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़ाया और उसे अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व छात्र दीपक का मोबाइल व पैसे कुछ बदमाशों ने छीन लिये थे.
इसके बाद नगर थाने के कसेरा टोली निवासी चंदन कुमार को गुरुवार की सुबह पकड़ कर चोरी के आरोप में बंधक बना कर पिटाई कर दी. प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक का इलाज करा कर थाने लाया गया है. उससे पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा.