सीवान : ठेकेदार प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपित पपन मियां को नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात ओवर ब्रिज के पास स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया. पपन के पास से देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.
गुरुवार को एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पपन मियां ने सोमवार की देर शाम गोली मार कर मुफस्सिल थाने के अमलोरी निवासी ठेकेदार प्रवीण कुमार सिंह को घायल कर दिया, जिसका अभी पटना में प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. प्रवीण को पैंगंबरपुर मोड़ स्थित मिक्सिंग प्लांट से लौटते समय बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी.
उसके बयान पर पपन व एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एएसपी ने बताया कि एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर यह सफलता मिली. गिरफ्तारी में नगर थाने के एसआइ अरुण कुमार सिंह का अहम योगदान रहा. उन्होंने बताया कि पपन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उससे पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जिस पर पुलिस की जांच जारी है. इससे कुछ अन्य मामलों के भी राज खुलने की उम्मीद है.