27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्या को ले माले ने किया चक्का जाम

सीवान/दरौंदा/दरौली : धान क्रय पर किसानों को बोनस देने की मांग को लेकर भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा राज्यस्तरीय चक्का जाम कार्यक्रम के तहत यूपी को जोड़ने वाली सड़क जीरादेई मोड़, मैरवा, गुठनी चौराहा, दरौली, सीवान – रघुनाथपुर, आंदर-राजपुर रोड, सीवान – सिसवन रोड सहित जिले के कई स्थानों पर सड़क जाम […]

सीवान/दरौंदा/दरौली : धान क्रय पर किसानों को बोनस देने की मांग को लेकर भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा राज्यस्तरीय चक्का जाम कार्यक्रम के तहत यूपी को जोड़ने वाली सड़क जीरादेई मोड़, मैरवा, गुठनी चौराहा, दरौली, सीवान – रघुनाथपुर, आंदर-राजपुर रोड, सीवान – सिसवन रोड सहित जिले के कई स्थानों पर सड़क जाम किया गया.

भाकपा माले नेताओं की मांग थी कि किसानों को प्रति क्विंटल धान की खरीद पर पांच सौ रुपये बोनस, बंटाईदार किसानों को पहचान पत्र, सूखा प्रभावित सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा तथा अन्य सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराये. चक्का जाम का नेतृत्व जीरादेई में हंसनाथ राम, शीतल पासवान, सुजीत कुशवाहा, मैरवा धाम में मुकेश कुमार, संजय सिंह, ओम प्रकाश राम, जीशु अंसारी, योगेंद्र कुशवाहा,

दरौली में बच्चा प्रसाद, गुठनी में नवमी लाल पासवान, राज कुमार राय, रवींद्र पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे. दरौंदा संवाददाता के अनुसार रविवार को सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा बाजार पर माले कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया़ सड़क जाम करने वालों में आइसा जिला संयोजक काॅ जयशंकर पड़ित, हसमुद्दीन अंसारी, इ नागेंद्र महतो, सुग्रीव शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, उस्मान मियां, हामिद मियां, अमरूल अहमद, रवींद्र यादव, बालदेव राम समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे़.

हसनपुरा संवाददाता के अनुसार सिसवन-सीवान मुख्य पथ पर प्रखंड कार्यालय के समीप रविवार को सूबे में बढ़ रही अापराधिक घटनाओं को लेकर माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एक घंटे की सांकेतिक हड़ताल करते हुए चक्का जाम किया. माले नेताओ ने कहा कि घोषणा के बाद भी सरकार किसानों से धान की खरीदारी नहीं कर रही है. साथ ही किसानों को बोनस भी नहीं मिला. वहीं सरकार अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है. मौके पर हृदयानंद यादव, राजेश ठाकुर, उपेन्द्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद तथा, तेतरा कुंवर सहित अन्य माले नेता उपस्थित थे. हसनपुरा में जयनाथ यादव व शफी अहमद ने जाम का नेतृत्व िकया.

मांगों को ले सेविका-सहायिकाओं ने की बैठक : महाराजगंज. शहर के मौनिया बाबा के प्रांगण में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र की सेविका-सहायिकाओं ने बैठक की. अध्यक्षता संघ प्रखंड अध्यक्ष अर्चना मिश्रा ने की.
सारण प्रमंडल की अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का केंद्र सरकार निजीकरण कर शोषण करना चाहती है. जिसका विरोध एकजुटता के साथ होना चाहिए. कहा कि इसके लिए बिहार से 15 फरवरी को संसद भवन के समक्ष विशाल प्रदर्शन की योजना तैयार की गयी है, जिसमें सभी सेविका-सहायिकाअों को शामिल होना अनिवार्य है.
वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं को ग्रेड -3 व सहायिकाओं को ग्रेड-4 के रूप में सरकारी नौकर घोषित करना, न्यूनतम 15 हजार रुपये वेतन लागू करना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ सभी सरकारी अन्य लाभ, पर्यवेक्षिका के पद पर प्रोमोशन करना आदि मांगें संघ द्वारा रखी गयीं. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष ने सभी से 15 फरवरी को दिल्ली चलने का अाह्वान किया. बैठक में आरती देवी, सीमा देवी, बसंती देवी, सीता देवी , गीता देवी, प्रियंका कुमारी आदि सेविका व सहायिकाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें