दरौंदा़ : मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा़ सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों की सफाई कर ली गयी है़ प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख रीता देवी डाॅ राजेंद्र प्रसाद एवं सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर सुबह 9:15 बजे माल्यार्पण कर प्रखंड कार्याल 9:30 बजे झंडाेत्तोलन करेंगी़
इसके बाद प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पर 9:40, थाना परिसर पर 9:50, व्यापार मंडल पर 10:00, डाकघर पर 10:15, मध्य विद्यालय एवं संकुल संसाधन केंद्र पर 10:30 पर झंडाेत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है़ बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के 46 महादलित टोलों में गांव के बुजुर्ग द्वारा झंडाेत्तोलन किया जायेगा. प्रखंड के विभिन्न बाजारों में झंडा, टोपी और बैच आदि खरीदने के लिए स्कूली बच्चों की भीड़ उमड़ रही है़