17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वशी अहमद हत्याकांड में एक गिरफ्तार

प्रभात फालोअप हसनपुरा : एमएच नगर थाने के पियाउर गांव में गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे भूमि विवाद व आपसी वर्चस्व को लेकर हुई पियाउर गांव निवासी व आजाद नामक ईंट भट्ठा मालिक 60 वर्षीय वशी अहमद की गोली मार कर की गयी हत्या के दूसरे दिन पियाउर गांव में एमएच नगर पुलिस कैंप […]

प्रभात फालोअप
हसनपुरा : एमएच नगर थाने के पियाउर गांव में गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे भूमि विवाद व आपसी वर्चस्व को लेकर हुई पियाउर गांव निवासी व आजाद नामक ईंट भट्ठा मालिक 60 वर्षीय वशी अहमद की गोली मार कर की गयी हत्या के दूसरे दिन पियाउर गांव में एमएच नगर पुलिस कैंप कर रही है तथा स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
गुरुवार की देर संध्या मृत व्यवसायी वशी अहमद का शव पोस्टमार्टम के बाद पियाउर गांव पहुंचा. शुक्रवार की दोपहर गांव स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस घटना से समूचा परिवार काफी सदमे में है.
इस हत्याकांड के मामले में एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने त्वरित करवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त पियाउर गांव निवासी टुनटुन साह पिता वैद्यनाथ साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में मृतक के भतीजा अली अहमद के फर्दबयान पर हुसैनगंज /एमएच नगर कांड संख्या 14/16 के तहत स्थानीय मुखियापति अबरे आलम सहित अन्य चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक वशी अहमद 1983 में आर्म्स एक्ट के
मामले में स्थायी वारंटी था. बता दें कि गुरुवार की सुबह घर से महज दो सौ गज की दूरी पर सब्जी खरीदने गये वशी अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें