Advertisement
ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तार को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
हसनपुरा : प्रखंड के अरंडा गोला बाजार में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर के कई दिनों से बिना पैनल के लगे रहने व हसनपुरा बाजार के जर्जर तार की समस्या को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा ट्रांसफाॅर्मर बीते दिनों लगा दिया गया, लेकिन अभी तक बिना पैनल […]
हसनपुरा : प्रखंड के अरंडा गोला बाजार में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर के कई दिनों से बिना पैनल के लगे रहने व हसनपुरा बाजार के जर्जर तार की समस्या को लेकर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया.
लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा ट्रांसफाॅर्मर बीते दिनों लगा दिया गया, लेकिन अभी तक बिना पैनल के ही हवा में झूल रहा है, जिससे मुख्य बाजार में आने-जाने वाले लोगों के लिए खतरे की अाशंका बनी हुई है, जबकि हसनपुरा मुख्य बाजार में लगे बिजली के तार भी जर्जर हालत में हैं, जिनसे हमेशा खतरा बना रहता है. इसकी शिकायत स्थानीय मिस्त्री व विभाग को दी जा चुकी है, बावजूद आज तक किसी ने कोई पहल नहीं की, जिसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने हंगामा किया. इस मामले में जेइ रंजीत कुमार ने बताया कि मिस्त्री से ठीक करवाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. हंगामा करनेवालों में सुनील सोनी, लड्डू खान, सर्फुद्दीन, राहुल चौहान,
अर्जुन शर्मा, सुरेश चौहान, सोमनाथ गुप्ता, जाहिद मियां समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement