सीवान : रविवार की अहले सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना सीवान-छपरा एनएच 85 पर चांप ढाला के समीप हुई. मृत युवक की पहचान पचरुखी थाने के जसौली खर्ग निवासी राहुल राय के रूप में हुई है. राहुल जिले का नामी कंप्यूटर व्यवसायी था और उसकी आधा दर्जन से अधिक रोडवेज बसें भी चलती हैं. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सीवान से पटना जानेवाली बसों का चालान देखने अपने गांव से सीवान आ रहा था.
घने कुहासे के बीच सराय थाना क्षेत्र के चांप ढाला के समीप छपरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सराय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. राहुल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ को देखते हुए महादेवा ओपी थानाध्यक्ष मुमताज आलम भी दल-बल के साथ पहुंचे. मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली.सराय थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.