30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के दौरान लगी आग में हजारों की संपत्ति जली

पूजा के दौरान लगी आग में हजारों की संपत्ति जली दरौली . स्थानीय बाजार निवासी दयाशंकर गुप्ता के घर शनिवार की सुबह में पूजा के बाद लगी आग से हजारों की संपत्ति राख हो गयी. बताया जाता है कि श्री गुप्ता रोज की तरह शनिवार को भी पूजा घर में सुबह पूजा करने गये व […]

पूजा के दौरान लगी आग में हजारों की संपत्ति जली दरौली . स्थानीय बाजार निवासी दयाशंकर गुप्ता के घर शनिवार की सुबह में पूजा के बाद लगी आग से हजारों की संपत्ति राख हो गयी. बताया जाता है कि श्री गुप्ता रोज की तरह शनिवार को भी पूजा घर में सुबह पूजा करने गये व दीप जला कर वापस लौटे़ कुछ घंटे के बाद उनके पड़ोसियों द्वारा देखा गया कि उनकी छत वाले कमरे से धुआं निकल रहा है़ आसपास के लोगों के हल्ला करने पर घरवालों ने जाकर देखा, तो पूरे कमरे में आग लगी व सारा सामान जल कर राख हो गया़ पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया़गुरु गोष्ठी में दिया गया निर्देश दरौली . प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदजी धर द्विवेदी के नेतृत्व में शनिवार को प्रखंड के बीआरसी के सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी हुई, जिसमें मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मध्याह्न भोजन को सुचारु रूप से संचालित करने, छात्रवृत्ति वितरण के मांगपत्र को 18 जनवरी तक बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया़ मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश यादव सहित सभी विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे़ उद्घाटन मैच में बरेजा एक गोल से विजयी हसनपुरा . प्रखंड के रजनपुरा स्थित खेल मैदान में शनिवार को क्षत्रिय नव युवक कमेटी के तत्वावधान में उसरही बनाम बरेजा (छपरा) के बीच उद्घाटन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बरेजा की टीम ने एक गोल से उसरही की टीम को हरा दिया. मैन ऑफ द मैच मैच धर्मेंद्र को दिया गया. मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, अशोक यादव व पूर्व शिक्षक राजा साह थे. मैच के उद्घोषक उपेंद्र कुमार पांडेय, मैच रेफरी तारकेश्वर सिंह थे. आयोजक पैक्स अध्यक्ष बब्बू सिंह ने बताया कि रविवार को आंदर बनाम केदार परसा की टीम के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, अकबर हकीम, बीरेंदर सिंह, मुन्ना सिंह, मोटा भाई, श्याम बिहारी काका, रंजय तथा अनूप सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें