अखंड अष्टयाम का हुआ समापन जामो . मकर संक्रांति के अवसर पर दुर्गा मंदिर में आयोजित अखंड अष्टयाम का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर श्रीराम विवाह की बरात का जुलूस निकल गया. जुलूस जामो बाजार, बरौली रोड ,गोरेयाकोठी रोड, अफराद रोड होते हुए माधोपुर तक गया. जुलूस में बड़ी संख्या में हाथी,घोड़े व बड़ी संख्या में बाइक सवार शामिल हुए. जय श्री राम के नारे से पूरा जामो बाजार गुंजायमान हो गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कन्याएं,महिलाएं व बच्चे शामिल हुए. सड़क निर्माण में देरी को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोधआंदर . समय पर सड़क निर्माण पूरा नहीं होने के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया. सड़क का निर्माण प्रखंड क्षेत्र के आंदर तियर मुख्य मार्ग का होना है, जिसकी लंबाई 15 किमी है. आंदर बाजार में विरोध कर रहे ग्रामीण अनिकेत सिन्हा, हरिशंकर ठाकुर, सुशील गुप्ता, संदीप शर्मा, रमेश चौरसीया, रितेश साह का कहना था कि छठ पूजा के बाद से सड़क निर्माण का काम बंद है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि मुख्य मार्ग पर ठेकेदार द्वारा पत्थर व बालू गिरा कर छोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी ओर बड़ी गाड़ियों के चक्के से उछल रहे पत्थरों से अक्सर लोगों को चोटें लगती रहती हैं. ठेकेदार ने बताया कि विभाग द्वारा पैसा नहीं देने के कारण काम बाधित है. पूर्व में किये गये काम का अभी तक पेमेंट नहीं हो पाया है. बीडीओ ने पंचायत भवन का किया निरीक्षण आंदर. शनिवार को सहसरांव गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण बीडीओ सूर्यकुमार साह ने किया. निरीक्षण के बाद अभिकर्ता से समय पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया. श्री साह ने कहा कि जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात का निर्माण इस केंद्र से किया जायेगा. मौके पर मुखिया काशी चौधरी, रंजीत सिंह, श्रीपाल गोंड, वीरेंद्र यादव, पंचायत सचिव राजमंगल यादव, सीआइ ध्रुप देव मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
अखंड अष्टयाम का हुआ समापन जामो . मकर संक्रांति के अवसर पर दुर्गा मंदिर में आयोजित अखंड अष्टयाम का समापन शनिवार को हो गया. समापन के अवसर पर श्रीराम विवाह की बरात का जुलूस निकल गया. जुलूस जामो बाजार, बरौली रोड ,गोरेयाकोठी रोड, अफराद रोड होते हुए माधोपुर तक गया. जुलूस में बड़ी संख्या में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement