शहर में पकड़ा गया हिरन फोटो-28-पाल नगर मोहल्ले में एक घर में छुपा हिरन.कुत्तों के झुंड से पीछा छुड़ाने के लिए एक घर में जा घुसासीवान . शहर के आबादी वाले इलाके में शुक्रवार को एक हिरन का आना लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा. तकरीबन साढ़े चार घंटे तक शहर के पाल नगर में एक मकान में हिरन के छुपे होने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी उसे अपने संरक्षण में ले गये. इस बीच देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही. सुबह तकरीबन 10 बजे अचानक कुत्तों के झुंड को एक हिरन का पीछा करते लोगों ने देखा. शहर के उत्तर दिशा में पकड़ी गांव की ओर से एक हिरन पाल नगर मोहल्ले में आते देख लोगों में कौतुहल बना रहा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हिरन का पीछा कुत्ते करते हुए आ रहे थे. हिरन के पैर से खून बह रहा था. कुत्तों से बचने के लिए वह पाल नगर निवासी भगवती सिंह के घर में छुप गया. वह तकरीबन साढ़े चार घंटे तक छुपा रहा. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा हिरन को कब्जे में कर ले ली. शहर में हिरन कहां से आया. इसका संतोषजनक जवाब वन विभाग को कोई नहीं दे सका.
BREAKING NEWS
शहर में पकड़ा गया हिरन
शहर में पकड़ा गया हिरन फोटो-28-पाल नगर मोहल्ले में एक घर में छुपा हिरन.कुत्तों के झुंड से पीछा छुड़ाने के लिए एक घर में जा घुसासीवान . शहर के आबादी वाले इलाके में शुक्रवार को एक हिरन का आना लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा. तकरीबन साढ़े चार घंटे तक शहर के पाल नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement