नौतन अंचल व प्रखंड कार्यालय अतिक्रमण का शिकार फोटो 24 प्रखंड कार्यालय भवन नौतन . नौतन अंचल एवं प्रखंड की भूमि भी अतिक्रमित हो गयी है. इसे अतिक्रमण मुक्त करने में अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एंव अंचल निरीक्षक असफल साबित हो रहे हैं. इस जमीन का खाता संख्या 345, सर्वे संख्या 2517 है. रकबा एक बीघा पांच कट्ठा है. नौतन अंचल एवं प्रखंड लगभग दो कट्ठे में ही चल रहा है. वहीं इसकी जमीन पर जंगल, दुकान एवं मकान बना कर लोग अतिक्रमण करते जा रहे हैं. परंतु किसी पदाधिकारी की इस ओर नजर नहीं जा रही है. मालूम हो कि नौतन हाट बाजार में दो बीघा 13 कट्ठा भूमि पर मकान बना कर अतिक्रमकण कर लिया गया है. सीओ विमल कुमार घोस ने कहा कि रेकॉर्ड उपलब्ध नहीं था. कागजात मंगा कर सब पर नोटिस किया जायेगा. पूर्व मुखिया के निधन पर शोकसभा बड़हरिया . प्रखंड की पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हसमुल्लाह के निधन को लेकर गौसीहाता गांव में मो हुसैन की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. विदित हो कि आठ जनवरी की शाम पूर्व मुखिया का निधन हो गया था. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें गरीबों का हमदर्द व न्याय पसंद इंसान बताया. इस अवसर पर शमशाद अली, मो हफीज, सत्यनारायण महतो, अशोक कुमार, आलमगीर, चांद बाबू, नैयर आलम, परवेज आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नौतन अंचल व प्रखंड कार्यालय अतक्रिमण का शिकार
नौतन अंचल व प्रखंड कार्यालय अतिक्रमण का शिकार फोटो 24 प्रखंड कार्यालय भवन नौतन . नौतन अंचल एवं प्रखंड की भूमि भी अतिक्रमित हो गयी है. इसे अतिक्रमण मुक्त करने में अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एंव अंचल निरीक्षक असफल साबित हो रहे हैं. इस जमीन का खाता संख्या 345, सर्वे संख्या 2517 है. रकबा एक बीघा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement