36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूटान से मेडल जीत कर लौटने पर खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

भूटान से मेडल जीत कर लौटने पर खिलाड़ियों का हुआ स्वागतएशियन गेम के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयनपांच खिलाड़ियों में दो सगी बहनें शामिलफोटो 07 – खिलाड़ियों का स्वागत करते संघ के लोग.सीवान. भूटान में दो दिनों तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बिहार से 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें सीवान के पांच खिलाड़ि […]

भूटान से मेडल जीत कर लौटने पर खिलाड़ियों का हुआ स्वागतएशियन गेम के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयनपांच खिलाड़ियों में दो सगी बहनें शामिलफोटो 07 – खिलाड़ियों का स्वागत करते संघ के लोग.सीवान. भूटान में दो दिनों तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बिहार से 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें सीवान के पांच खिलाड़ि शामिल थे. दो दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सीवान के पांच प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों का चयन एशियन गेम, जो कजाकिस्तान में होंगे, के लिए हो गया है. भूटान में गोल्ड मेडल जीतने वालों में सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा गांव के प्रदीप कुमार सोनी, स्वेता कुमारी, दीपा कुमारी, नगर के दक्षिण टोला के अंकित कुमार व पचरुखी के पपौर के धीरज शर्मा शामिल हैं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद सीवान आने पर संघ द्वारा इनका फूल माला पहना कर स्वागत किया गया. संघ के सचिव मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन कजाकिस्तान के लिए हुआ है, जो सीवान ही नहीं बिहार के लिए गौरव की बात है. खिलाड़ियों ने बताया कि पटना पहुंचने पर खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने स्वागत किया और भरोसा दिया कि आगे मदद के लिए सरकार तैयार है. स्वागत के दौरान निदेशक मोहन शर्मा, संयुक्त सचिव सचिन कुमार पर्वत, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सोनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें