18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 42 केंद्र

मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 42 केंद्र 75419 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल38692 महिला व 36727 पुरुष परीक्षार्थी हैं इस वर्ष आठ केंद्र बनाये गये हैं महाराजगंज अनुमंडल में सीवान . जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये 42 केंद्रों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौप […]

मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 42 केंद्र 75419 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल38692 महिला व 36727 पुरुष परीक्षार्थी हैं इस वर्ष आठ केंद्र बनाये गये हैं महाराजगंज अनुमंडल में सीवान . जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये 42 केंद्रों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौप दी गयी है. मार्च माह में शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा में 75419 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षार्थियों में सबसे अधिक संख्या महिला परीक्षार्थियों की है, जो 38692 है, जबकि पुरुष परीक्षार्थियों की संख्या 36727 है. परीक्षा के लिए बने 42 केंद्रों में से आठ केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में बनाया गये हैं. शेष केंद्र सीवान मुख्यालय में बनाये गये हैं. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाेर्ड ने इन केंद्रों के लिए अपनी संस्तुति प्रदान कर दी है. सीवान मुख्यालय में बने केंद्रइसलामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय.इस्लामियां उच्च विद्यालय सीवान. डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय. दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय. प्रभावती देवी महिला महाविद्यालय. श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर महादेवा.महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर मखदुम सराय.डीवीएम पब्लिक स्कूल सिसवन ढाला.राज देव सिंह महाविद्यालय. आरके पब्लिक स्कूल सुरापुर.संघमित्रा पब्लिक स्कूल.विद्या भवन महिला महाविद्यालय. डीएवी पब्लिक स्कूल गौशालारोड.आर्य कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज.दाउद मेमोरियल उच्च विद्यालय.ब्रज किशोर उच्च विद्यालय श्रीनगर.डायट सीवान.इसलामिया इंटर कॉलेज सीवान. राजा सिंह कॉलेज सीवान.सुफीया पब्लिक हाइ स्कूल शूगर फैक्टरी.डीएवी मिडिल स्कूल.रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल.डॉन बास्को स्कूल.डीएवी शताब्दि पब्लिक स्कूल.दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज. आदर्श वीएम मीडिल स्कूल. इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर.जीडीके उच्च विद्यालय रसीद चक.आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज. इमानुअल पब्लिक स्कूल.बातायन पब्लिक स्कूल.महाराजगंज अनुमंडल में बने केंद्रआरबीजीआर महाविद्यालय. एएनयूएसएस महिला काॅलेज.गोरख सिंह कॉलेज.एसकेजीआर उच्च विद्यालय.एसबी उच्च विद्यालय.डीएवी पब्लिलक स्कूल.उमा शंकर प्रसाद उच्च विद्यालय. सरस्वती विद्या मंदिर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें