35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता का शिकार हुआ वद्यिालय, लोगों में आक्रोश

अनियमितता का शिकार हुआ विद्यालय, लोगों में आक्रोश प्रधानाध्यापक ने एक महिला शिक्षका के देर से आने की बात स्वीकारीकहा, बिना अनुपस्थिति रिपोर्ट भेजे ही हो जाता है वेतन का भुगतानफोटो: 01 -विद्यालय में मस्ती करते बच्चे. तरवारा .जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सुरवाला घोर अनियमितता का शिकार है. बता दें कि […]

अनियमितता का शिकार हुआ विद्यालय, लोगों में आक्रोश प्रधानाध्यापक ने एक महिला शिक्षका के देर से आने की बात स्वीकारीकहा, बिना अनुपस्थिति रिपोर्ट भेजे ही हो जाता है वेतन का भुगतानफोटो: 01 -विद्यालय में मस्ती करते बच्चे. तरवारा .जीबी नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सुरवाला घोर अनियमितता का शिकार है. बता दें कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं आते हैं. आते भी हैं, तो पढ़ाते नहीं हैं.यही नहीं इस विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी चलती है, कोई घंटों विलंब से आता है, तो कोई एक सप्ताह पर आता है और अपनी उपस्थिति धड़ल्ले से बनाता है, जिसको लेकर शिक्षकों के बीच भी हमेशा कहा-सुनी होती रहती है, साथ ही हमेशा पठन-पाठन बाधित रहता है. मध्याह्न भोजन कभी-कभार बनता है और बनता भी है तो मेनू से हट कर, जिसे बच्चे खाना नहीं चाहते हैं. इसको लेकर ग्रामीण व बच्चों के बीच आक्रोश है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया की विद्यालय में चारपाई रखी गयी है, जिस पर शिक्षक पढ़ाने के समय में आराम फरमाते है और बच्चे विद्यालय में खेलते रहते हैं. विद्यालय में नामांकित वर्ग एक से आठ तक के 990 छात्र हैं, लेकिन उपस्थिति बहुत कम होती है. जबकि विद्यालय में 12 शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं होती है, क्योंकि शिक्षकों की उपस्थिति ही कम रहती है. कोई ग्रामीण या बच्चे जब भी इसकी पूछताछ करते हैं, तो शिक्षक और प्रधानाध्यापक डरा-धमका देते हैं. विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव ने बताया कि लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. श्री यादव ने विद्यालय की एक शिक्षिका के समय से नहीं आने की बात को स्वीकार की. महिला शिक्षिका की अनुपस्थिति रिपोर्ट नहीं देने के बावजूद भी डीपीओ स्थापना द्वारा वेतन का भुगतान द्वारा किया जाता है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में घोर अनियमितता की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछ कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें