महाराजगंज : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा पंचायतवार बूथों का सत्यापन जारी है. प्रत्येक पंचायत में वार्डवार बूथ बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. भौतिक सत्यापन की जानकारी जिले को देनी है. वोटरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण ख्याल रख जा रहा है. 500 वोटरों पर एक वार्ड बनाया जाना है. बूथ सरकारी भवन में ही रहे, इस पर पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है.
अनुमंडल के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ का कहना है कि पंचायत का चुनाव बैलेट पेपर पर होना है. इसकी तैयारी चल रही है.