थाने से महज 500 मीटर दूर चोरों ने दिया घटना को अंजाम फोटो: मामला पचरुखी बाजार में हुई दो जगहों पर चोरी काचोरों में नहीं है पुलिस का खौफपूर्व की घटनाओं में भी पुलिस नहीं पहुच सकी है तह तकढाई माह में चोरी की चार घटनाओं के बाद लोगों में दहशत पचरुखी. वर्ष 2015 के नवंबर व दिसंबर माह में हुईं चोरी की घटनाओं को अभी लोग भुला भी नहीं पाये थे कि 11 जनवरी की रात में चोरों ने थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान व एक इंस्टीट्यूट में चोरी कर ली. अब देखने वाली बात यह है कि क्या थानाध्यक्ष द्वारा 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने की बात कहा तक सच साबित होती है. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद भले ही लोगों ने जाम हटा दिया, लेकिन पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं और उसमें अब तक कार्रवाई नहीं होने से लोग सशंकित हैं. सोमवार की रात्रि चोरों ने साह कम्यूनिकेशन दुकान से 40 हजार नकदी, 50 नये व 10 पुराने मोबाइल,चार हार्ड डिस्क तथा 80 हजार रुपये के स्पेयर पार्ट्स व पीसीसी कंप्यूटर सेंटर इंस्टीट्यूट से 50 हजार नकदी सहित एक लैपटॉप व तीन सीपीयू चुरा लिये, जिसका जिक्र दुकान व इंस्टीट्यूट मालिक द्वारा थाने को दिये आवेदन में किया गया है. 90 हजार नकदी को छोड़ दिया जाय तो अन्य सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बतायी जाती है. घटना के बाद एनएच 85 को जाम कर रहे पचरुखी बाजारवासियों का कहना था कि क्षेत्र की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बाजार में इस तरह की चोरी की घटना होना व्यवसाय को सीधे प्रभावित करना है. लोगों का यह भी कहना था कि प्रशासन द्वारा लगातार रात्रि गश्ती करने के बाद भी चोरी के घटना चोरों के बढ़े मनोबल को दरसा रही है. व्यवसायी दहशत में हैं. इधर पीसीसी कंप्यूटर सेंटर इंस्टीट्यूट के माहताब अली व साह कम्यूनिकेशन दुकान के मनोज कुमार साह का कहना था कि चोरी की घटना के बाद हमलोग बैक फुट पर आ गये हैं. इससे पूर्व चोरों ने पांच नवंबर को थाना क्षेत्र के गंभरिया बाजार स्थित फौजी मेटेरियल दुकान से लाखों की चोरी शटर तोड़ कर कर ली थी. मामले में दुकानदार द्वारा सीसीटीवी कैमरे में कैद अज्ञात चोरों का वीडीओ फुटेज भी थाने को दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. वहीं चोरी की दूसरी घटना 14 नवंबर को घटी, जब चोरों ने एक शिक्षक श्रीराम साह के घर से लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी. तब श्री साह सपरिवार कोलकाता घूमने गये थे. मामले में थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. इसमें भी किसी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दोनों घटनाओं के समय थानाध्यक्ष के रूप में मो अकबर कार्यरत थे. तीसरी चोरी की घटना दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी पंचायत सचिव भरत सिंह के यहां घटी. इस घटना में भी चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी. इस मामले में भी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी थी और नतीजा अब तक सिफर रहा. सोमवार की रात्रि घटी चोरी की घटना के बाद थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने मामले के यथाशीघ्र उद्भेदन की बात कर रहे हैं. उन्होने कहा कि पुलिस हर हाल में मामले को सुलझा लेगी.
BREAKING NEWS
थाने से महज 500 मीटर दूर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
थाने से महज 500 मीटर दूर चोरों ने दिया घटना को अंजाम फोटो: मामला पचरुखी बाजार में हुई दो जगहों पर चोरी काचोरों में नहीं है पुलिस का खौफपूर्व की घटनाओं में भी पुलिस नहीं पहुच सकी है तह तकढाई माह में चोरी की चार घटनाओं के बाद लोगों में दहशत पचरुखी. वर्ष 2015 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement