18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र बहाली में सेनानियों का संघर्ष अवस्मिरणीय

लोकतंत्र बहाली में सेनानियों का संघर्ष अविस्मरणीय फोटो 10 जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक अरुण कुमार सिन्हा.सीवान.रविवार को टाउन हॉल में आयोजित सारण प्रमंडल लोकतंत्र सेनानी परिषद के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जाति तोड़ो,जनेउ छोड़ो व व्यवस्था […]

लोकतंत्र बहाली में सेनानियों का संघर्ष अविस्मरणीय फोटो 10 जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक अरुण कुमार सिन्हा.सीवान.रविवार को टाउन हॉल में आयोजित सारण प्रमंडल लोकतंत्र सेनानी परिषद के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जाति तोड़ो,जनेउ छोड़ो व व्यवस्था से लड़ो के आह्वान ने देश में बड़ा राजनीतिक बदलाव लाया. लोकतंत्र बहाली के लिए सेनानियों का संघर्ष अविस्मरणीय है. छात्र-नौजवानों ने पूरी भागीदारी के साथ इमानदारी से जयप्रकाश नारायण के मार्ग पर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ायी लड़ कर राष्ट्रीय स्तर पर जनता पार्टी सरकार का निर्माण कराया. जेपी के गांव के अस्तित्व की लड़ाई जेपी सेनानियों को लड़नी होगी. पटना के कुम्हरार के भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाना है, तो संकल्पित भाव से आगे आना होगा. इस दौरान पूर्व विधायक विद्याभूषण सिंह, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, इंद्रदेव प्रसाद, ब्रज भुषण सिंह, जयप्रकाश पांडे, कुमार विश्वनाथ, सुनील कुमार, राजकिशोर प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, राधेश्याम पांडे, भूपेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जेपी सेनानी के जिला सचिव महात्मा भाई ने किया. कार्यक्रम के पूर्व जेपी चौक स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर जेपी सेनानियों ने माल्यार्पण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें