गायत्री परिवार का सात दिवसीय पुस्तक मेला 15 से फोटो 9- सीवान. शांतिकुंज हरिद्वार व युग निर्माण योजना मथुरा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले को लेकर रविवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल स्थित शक्ति पीठ के बालक व बालिकाएं शामिल हुए. रैली रामराज्य मोड़ से निकल कर बबुनिया मोड़, अस्पताल रोड, गांधी मैदान, जेपी चौक, नगर थाना होते हुए दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में समाप्त हुई. इस दौरान प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी रमेश साह ने कहा कि 15 जनवरी से स्थानीय दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पुस्तक मेला व युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. 21 जनवरी तक चलने वाले पुस्तक मेले में पाठकों के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक सरोकार से जुडे साहित्य उपलब्ध रहेंगे. पुस्तक मेला प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे, योगाभ्यास सुबह 7 बजे से 8 बजे तक तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. शिविर में आंखों की जांच नि:शुल्क की जायेगी. इस दौरान 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. रैली में डाॅ मनोज मिश्र, डाॅ एसपी पांडे, डाॅ अखिलेश तिवारी, डाॅ सुधांशु, अधिवक्ता प्रमोद रंजन, सुभाष प्रसाद, कपिल मुनी पटवा, नागमणि यादव, रत्नेश्वर, अवध बिहारी गिरि, शोभा देवी, सीमा देवी, अमरनाथ शर्मा, अखिलेश्वर प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, रमेश पटवा शामिल थे. रैली को झंडी दिखा कर मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डाॅ प्रजापति त्रिपाठी ने रवाना किया.
BREAKING NEWS
गायत्री परिवार का सात दिवसीय पुस्तक मेला 15 से
गायत्री परिवार का सात दिवसीय पुस्तक मेला 15 से फोटो 9- सीवान. शांतिकुंज हरिद्वार व युग निर्माण योजना मथुरा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले को लेकर रविवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल स्थित शक्ति पीठ के बालक व बालिकाएं शामिल हुए. रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement