21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए थाने के सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के आदेश पर शुक्रवार की देर शाम अवैध शराब के कारोबारी घर पर छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी […]

अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए थाने के सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के आदेश पर शुक्रवार की देर शाम अवैध शराब के कारोबारी घर पर छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान दीनदयाल पुर गांव के परशुराम चौधरी के पुत्र बिक्की कुमार चौधरी को 35 लीटर के गैलन में रखी अवैध शराब, 30 किलो मीठा व 20 किलो चावल व उपकरण के साथ गिरफ्तार कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया.भारतीय किसान संघ के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापनतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के मजहरूल हक डिग्री महाविद्यालय तरवारा के परिसर में शनिवार को भारतीय किसान संघ बिहार और झारखंड के किसानों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किसान नेता मनोज सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बिहार व झारखंड के राज्यस्तरीय किसान संघ के नेता व पदाधिकारी शामिल हुए. बिहार के चंद्रमा प्रसाद चौधरी, झारखंड के ध्रुवनारायण सिंह, अखिल भारतीय किसान संघ कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्रा, मंत्री ब्रजकिशोर सिंह, संगठन मंत्री रामअशीष ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी सदस्यों को किसानों की समस्याओं को ले कर लड़ाई लड़नी पड़ेगी, तभी किसानों का कल्याण और अधिक-से-अधिक लाभ मिलेगा. वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिससे ऊब कर किसान खेती छोड़ने व आत्महत्या करने को मजबूर हैं. वहीं संघ के सदस्यों ने किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें