बदला-बदला सा दिखा शहर का नजाराफोटो- 19 सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी सीवान. हमेशा जाम व यातायात कुव्यवस्था के लिए चर्चित रहे सीवान शहर का नजारा आज बदला बदला सा दिख रहा था. सड़क पर हर तरफ र्फराटे से वाहन गुहर रहे थे. और हर तरफ कड़ी सुरक्षा प्रबंध दिख रहे थे. आम तौर पर ट्रैफिक पोस्टों पर तैनात होम गार्ड जवानों की जगह पुलिस अधिकारी मोर्चा संभाले हुए थे. इससे आम जनता में काफी खुशी और कौतुहल थी. लोगों का कहना था कि कास हर दिन कोई बड़ा अधिकारी यहां होता. और डीएम एसपी साहब की नजर इन व्यवस्थाओं पर होती तो स्थिति सुधर गई होती. पटना उच्च न्यायालय के क्षेत्रीय शताब्दी समारोह सीवान में आयोजित था. जिसमें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व अन्य जज समेत सीवान, छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी व बेतिया के जज व अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित होने थे. इसी को लेकर यह कवायद की जा रही थी. सड़कें दिखी चकाचक : नगर की सभी सड़कें चकाचक दिख रही थी. कहीं भी कूड़ा कचड़ा नहीं था. और सड़क किनारे ब्लिचिंग पाउडर का छीड़काव किया गया था. ऐसा लग रहा था कि मानों नगर परिषद ने आज विशेष व्यवस्था की हो. शहर की ऐसी स्थिति की आस नगर वासियों को हमेशा रहती है. और लोग प्रतिदिन ऐसी व्यवस्था की चर्चा करते दिखे. सुरक्षा के थे चौकस इंतजाम : उच्च न्यायालय के शताब्दी कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किया गया था. शहर के महत्वपूर्ण 16 जगहों पर विशेष दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग डीएम महेंद्र कुमार व एसपी राजेश कुमार स्वयं कर रहे थे. परिसदन व टाउन हॉल के बाहर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम थे. यहां एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता व सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव इंतजाम में जुटे थे. साथ हीं जिला प्रशासन के कई उपसमाहर्ता व अधिकारी इसमे लगे थे. एंबुलेंस, अग्नीशमन दस्ते व अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी.
BREAKING NEWS
बदला-बदला सा दिखा शहर का नजारा
बदला-बदला सा दिखा शहर का नजाराफोटो- 19 सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी सीवान. हमेशा जाम व यातायात कुव्यवस्था के लिए चर्चित रहे सीवान शहर का नजारा आज बदला बदला सा दिख रहा था. सड़क पर हर तरफ र्फराटे से वाहन गुहर रहे थे. और हर तरफ कड़ी सुरक्षा प्रबंध दिख रहे थे. आम तौर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement