17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने दिया संगठन की मजबूती पर जोर

माले ने दिया संगठन की मजबूती पर जोर रघुनाथपुर(सीवान). शनिवार के दिन प्रखंड के जयजोरी गांव में भाकपा माले के प्रखंड कमिटी की एक बैठक हुई़ बैठक के दौरान विभिन्न पंचायतो में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये सदस्य बनाने हेतु पंचायतस्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया जिसमें 16 जनवरी को राजपुर, 17 […]

माले ने दिया संगठन की मजबूती पर जोर रघुनाथपुर(सीवान). शनिवार के दिन प्रखंड के जयजोरी गांव में भाकपा माले के प्रखंड कमिटी की एक बैठक हुई़ बैठक के दौरान विभिन्न पंचायतो में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिये सदस्य बनाने हेतु पंचायतस्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया जिसमें 16 जनवरी को राजपुर, 17 जनवरी को करसर, 18 जनवरी को संठी, 19 जनवरी को नरहन, 20 जनवरी को रघुनाथपुर, 21 जनवरी को गभीरार, 22 जनवरी को निखती कलां, 23 जनवरी को पंजवार, 24 जनवरी को टारी, 25 जनवरी को चकरी, 26 जनवरी को कुशहरा व 27 जनवरी को बडुआ पंचायत में सम्मेलन किया जायेगा़उक्त जानकारी देते हुये प्रखंड सचिव शिवजी साहनी ने बताया कि पंचायत स्तरीय सम्मेलन करके पार्टी को मजबूत करते हुये 12 फरवरी को राजपुर खेल मैदान प्रखंड स्तरीय सम्मेलन किया जायेगा़ साथ ही जिला स्तरीय सम्मेलन का भी निर्णय लिया जायेगा. इस दौरान दरौली विधायक सत्यदेव राम व माले नेता अमरजीत कुशवाहा को झूठे मुकदमे से बरी करने का मांग किया जायेगा़श्री साहनी ने बताया कि जिलास्तरीय सम्मेन में रघुनाथपुर से पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे़मुखिया को दी योजनाओं की जानकारीरघुनाथपुर(सीवान). बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में शनिवार को बीडीओ कार्यालय में प्रखंड के सभी मुखिया के साथ बैठक की. इस दौरान श्री उपाध्याय ने करीब दो दर्जन योजनाओं पर चर्चा किया़ जिसमें जलापूर्ति, शौचालय, रोशनी, उद्यान, खेल मैदान, सड़क आदि से बिहार सरकार व केंद्र सरकार के सपनो को पूरा करने के लिये प्रत्येक पंचायत को एक करोड़ की राशि मुहैया कराने का प्रवाधान है़ इस मौके पर आसकरण सिंह, अजीत सिंह, बिदु देवी, निशा देवी, नागेंद्र मिश्रा, दीलीप राउत, पंचम सिंह सहित सभी मुखिया मौजूद थे़ट्रांसफॉर्मर बदले जाने से ग्रामीणो में खुशीरघुनाथपुर(सीवान). रघुनाथपुर बाजार स्थित थाना परिसर के समीप 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलकर 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को लगाया गया़ जिससे ग्रामीणो में खुशी है़ विदित हो कि थाना परिसर के पास के ट्रांसफॉर्मर से संबंधित उपभोक्ता विगत एक सप्ताह से बिजली की कम आपूर्ति से परेशान थे़ ट्रांसफॉर्मर बदले जाने पर लोगो को बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से मिलने की उम्मीद जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें