18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर छात्रावास जर्जर, सांसत में छात्र

अांबेडकर छात्रावास जर्जर, सांसत में छात्रफोटो 24 शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अांबेडकर छात्रावास. सीवान. शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में स्थित शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अांबेडकर छात्रावास संख्या तीन के भवन की हालत काफी जर्जर है. इस छात्रावास में अनुसुचित जाति के 85 छात्र रह कर अध्ययन करते हैं. वर्तमान […]

अांबेडकर छात्रावास जर्जर, सांसत में छात्रफोटो 24 शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अांबेडकर छात्रावास. सीवान. शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में स्थित शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अांबेडकर छात्रावास संख्या तीन के भवन की हालत काफी जर्जर है. इस छात्रावास में अनुसुचित जाति के 85 छात्र रह कर अध्ययन करते हैं. वर्तमान समय में भवन इतना खस्ताहाल है कि उसके छत का हिस्सा अक्सर टूट कर गिरता रहता है, जिससे छात्रों के बीच भय बना रहता है. सबसे महत्व बात यह है कि जो विभाग इस छात्रावास का संचालन करता है उसके पास इतनी राशि नहीं है कि वह उसका ठीक ढंग से मरम्मत करा सके. इस संबंध में 16 अप्रैल 2015 को तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल ने जिला कल्याण पदाधिकारी को इस संबंध में एक पत्र लिख कर छात्रावास को कल्याण विभाग से जोड़ने की बात कही थी. जिला कल्याण पदाधिकारी को लिखे पत्र में श्री पटेल ने कहा था कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के पत्रांक आरएमएसए/111 दिनांक 1 अप्रैल 2015 के पत्र के आलोक में वीएम उच्च विद्यालय परिसर में अवस्थित अनुसूचित जाति छात्रावास संख्या तीन भवन की स्थिति बेहद खराब है, छात्रावास मरम्मत करने हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के पास कोई फंड नहीं है. कल्याण विभाग करेगा संचालन : उक्त छात्रावास को कल्याण विभाग से जोड़ना ही उचित है. जिला कल्याण पदाधिकारी को समर्पित पत्र में डीइओ ने कहा था कि अगर कल्याण विभाग से छात्रावास को जोड़ दिया जाता है तो छात्रावास की मरम्मत एवं उसमें रहने वाले छात्रों की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी. कल्याण विभाग को पत्र समर्पित करने के नौ माह बाद भी इस संबंध में कोई ठोस कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है. हालांकि शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जिला पदाधिकारी के स्तर से एक पत्र छात्रावास को मरम्मत कराने हेतु जारी किया गया है. तथा उसमें रह रहे छात्रों को मरम्मती कार्य के दौरान रखने की जिम्मेदारी कल्याण विभाग को सौंपा गया है. इनसेट धर्मेंद्र बने छात्र कमेटी के जिलाध्यक्षफोटो 25 जिलाध्यक्ष चुने जाने पर धर्मेंद्र राम का स्वागत करते छात्र.सीवान. अांबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो के प्रांगण में शनिवार को छात्र यूनियन जिला इकाई की एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से धर्मेंद्र कुमार राम को जिलाध्यक्ष तथा अांबेडकर राम को महासचिव चुना गया. विकास कुमार को कोषाध्यक्ष, रोशन कुमार, शैलेश कुमार व पप्पु राम को उपाध्यक्ष तथा धनंजय राम को सचिव चुना गया. जबकि मीडिया प्रभारी के पद पर राजू कुमार का चयन किया गया. चुनाव के बाद जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राम ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जिला प्रशासन से मिलकर छात्रावास के मरम्मत कराने की है. राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, राजदेव बौध, डा. एमआर रंजन, शर्मानंद राम, ओशीहर यादव, नंदजी राम, धनेश राम, पप्पु गौतम, पप्पु राम, राजकुमार आदि ने यूनियन के अध्यक्ष को बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत डा. भीमराव अांबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें