Advertisement
डिक्की तोड़ कर उड़ाये थे दो लाख
सीवान : सोमवार की देर शाम मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ढाला पर सरिया व्यवसायी के कर्मियों से दो लाख की लूट का मामला बाइक का डिक्की तोड़ कर चोरी का बताया जाता है. इस संबंध में सेल्स कर्मी छोटू कुमार मिश्रा के बयान पर थाना कांड संख्या 2/16 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के […]
सीवान : सोमवार की देर शाम मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ढाला पर सरिया व्यवसायी के कर्मियों से दो लाख की लूट का मामला बाइक का डिक्की तोड़ कर चोरी का बताया जाता है. इस संबंध में सेल्स कर्मी छोटू कुमार मिश्रा के बयान पर थाना कांड संख्या 2/16 दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार सेल्समैन छोटू व अशोक यादव सोमवार को लहना वसूली के लिए निकले थे. इस दौरान आंदर असांव और ठेपहां में व्यवसायियों से बकाया वसूली कर लौट रहे थे. कुछ पैसे जेब में व कुछ पैसे बाइक की डिक्की में रखा था. लक्ष्मीपुर ढाला के नजदीक चाय पीने के लिए रुके. चाय पीने के बाद जब दोनों वहां से निकलने के लिए रवाना हुए, तो देखा की बाइक का डिक्की तोड़ कर पैसा निकाल लिया गया.
प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मैरवा के सरिया व्यवसायी अजय कुमार जायसवाल के कर्मियों से रूपये चोरी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसकी जांच की जा रही है. चोरी गई राशि भी दो लाख से कम है. क्योंकि कर्मियों ने दो लाख लहना वसूली की बात कही है. जिसमें कुछ पैसे अपने पास व कुछ डिक्की में रखे थे. कर्मियों ने 90 हजार रुपये मालिक को लौटाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement