35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 सेंटरों पर बोर्ड एग्जाम

सीवान : मार्च में शुरू हो रहे मैट्रिक की परीक्षा के लिये जिले में 40 से 42 केंद्र बनाये जायेंगे. इस वर्ष इस परीक्षा में जिले से 75 हजार 419 छात्र शामिल होंगे. जिसमें 16 हजार के करीब पूर्ववर्ती छात्र शामिल हैं. परीक्षा के लिये जो केंद्र बनेंगे, उसमें 8 से 10 केंद्र महाराजगंज अनुमंडल […]

सीवान : मार्च में शुरू हो रहे मैट्रिक की परीक्षा के लिये जिले में 40 से 42 केंद्र बनाये जायेंगे. इस वर्ष इस परीक्षा में जिले से 75 हजार 419 छात्र शामिल होंगे. जिसमें 16 हजार के करीब पूर्ववर्ती छात्र शामिल हैं.
परीक्षा के लिये जो केंद्र बनेंगे, उसमें 8 से 10 केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में होंगे. शेष परीक्षा केंद्र सीवान मुख्यालय में बनाये जायेंगे. केंद्र बनाये जाने की कवायद इंटर की परीक्षा के बाद शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने बोर्ड एग्जाम की तैयारी तेज कर दी है. इंटर परीक्षा के लिये बनाये गये परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है.
नकल से निबटना बड़ी चुनौती : जिला प्रशासन तथा विभाग के लिये नकल फैक्टर से निबटना सबसे बड़ी चुनौती होगी. पिछले वर्ष हुई मैट्रिक की परीक्षा में नकल कराये जाने की कुछ तस्वीर मीडिया में वायरल होने के बाद सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.
सूबे के शिक्षा मंत्री को भी इस मामलें में तब सफाई देनी पड़ी. इस बार की परीक्षा में नकल की पुनरावृति न हो इसको लेकर विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन को काफी सतर्क रहना पड़ेगा. महत्वपूर्ण यह है कि जिले में ऐसे कई विद्यालय हैं, जहां विद्यालय प्रशासन द्वारा ही कदाचार को बढ़ावा दिया जाता है. जिसके बारें में विभाग को भी जानकारी है. वैसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाये जाने से विभाग को परहेज करना पड़ेगा. कहा जाता है कि मुख्यालय में कुछ ऐसे विद्यालय हैं, जहां सेंटर पड़ जाने के बाद सख्ती से परीक्षा ली जाती है. इन परीक्षा केंद्रों पर पढ़ाई में कमजोर परीक्षार्थियों का गुजारा नहीं होता.
16 हजार पूर्ववर्ती छात्र होगें शामिल : इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में 16 हजार से अधिक पूर्ववर्ती छात्र शामिल होंगे. बीते साल बोर्ड एग्जाम में ये छात्र सफल नहीं हो पाये थे. बताया गया कि इस बार परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग को पहले के मुकाबले अधिक मुस्तैदी से परीक्षा का संचालन करना होगा. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के मुताबिक सुविधाएं जुटाने पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा.
क्या कहते है अिधकारी
इंटर परीक्षा की समाप्ति के बाद मैट्रिक परीक्षा के लिये केंद्र का चयन किया जायेगा. इस बार वैसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा, जहां पिछले वर्ष नकल की शिकायत प्राप्त हुई थी.
अखिलेश्वर प्रसाद, प्रभारी डीइओ,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें