तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर संचालित बैंक ऑफ इंडिया की सीएसपी शाखा एक हप्ते से बंद हो गयी है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. सोमवार को उपभोक्ताओं ने बैंक के सामने हंगामा किया और शाखा प्रबंधक के विरोध में नारेबाजी की. साथ ही थाने पहुंच कर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी. यह सीएसपी छपरा जिले के साहेबगंज थाने के मो रहमान के द्वारा चलाया जाता है,
जिसमे 1800 उपभोक्ताओं का खाता है. उषा देवी, सलमा खातून, सुगिया देवी, संगीता देवी, ममिता देवी, प्रदीप प्रसाद, ऐनुल हक, सूर्यमुखी देवी समेत अन्य उपभोक्ताओं ने थाना पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं ने बैंक के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है,
जिस पर जांच की जा रही है.वही सीएसपी संचालक मो रहमान ने बताया की बैंक ऑफ इंडिया महाराजगंज के शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार के द्वारा मेरा सी एसपी कोड बंद कर दिया गया है और अख्तर हुसैन के नाम से दे दिया गया है, जिससे ग्राहक परेशान हैं.