27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरे वर्ष की चर्चित घटनाएं व नये वर्ष की उम्मीदें

सीवान : गुजरे वर्ष की कई ऐसी यादें रहीं, जिसे लोग कभी भुला नहीं पायेंगे. कुछ ऐसे क्षण भी आये जब जिले का नाम पूरे राज्य व देश में रोशन हुआ, तो ऐसे भी पल रहे जब मानवता शर्मशार हुई. खुशी व दु:खों के गुजरे पल के बाद नये वर्ष उम्मीदों का वर्ष हो, यह […]

सीवान : गुजरे वर्ष की कई ऐसी यादें रहीं, जिसे लोग कभी भुला नहीं पायेंगे. कुछ ऐसे क्षण भी आये जब जिले का नाम पूरे राज्य व देश में रोशन हुआ, तो ऐसे भी पल रहे जब मानवता शर्मशार हुई. खुशी व दु:खों के गुजरे पल के बाद नये वर्ष उम्मीदों का वर्ष हो, यह हर किसी की कामना है कि विभिन्न क्षेत्रों के अधूरे कार्य पूरे होंगे.
गुजरे वर्ष की बिसरी यादें
फुटबॉल में अमृता ने बनाया रिकाॅर्ड : सब्जी बेच कर अपनी बेटी को फुटबॉलर बनाया और उसने भी इस क्षेत्र में दुनिया में पहचान दिलायी. अंडर16 फुटबॉल टीम की अमृता ने कप्तानी की तथा भारतीय टीम को कई मैचों में जीत भी दिलायी. वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले में गठित स्वीप की आइकॉन भी अमृता रहीं.
आगजनी से बाधित हुई स्वास्थ्य सेवा : मार्ग दुर्घटना में बड़हरिया में तीन स्कूली छात्रों की मौत के बाद इलाज के दौरान लापरवाही के आरोप में लोगों ने सदर अस्पताल को आग के हवाले कर दिया, जिसमें इमरजेंसी कक्ष, रिकाॅर्ड रूम, दो एंबुलेंस को फूंक दिया गया व जांच के कई उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे कई माह तक स्वास्थ्य सेवा बाधित रही.
सुर्खियों में रहा तेजाब हत्याकांड : एक ही परिवारों के दो युवकों की हत्या से जुड़े तेजाब हत्याकांड में चली सुनवाई को लेकर पूर्व सांसद डाॅ मो शहाबुद्दीन चर्चा में रहे. चंदा बाबू के दो लड़को गिरीश व सतीश का अपहरण कर हत्या कर देने के मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन समेत 11 लोगों के खिलाफ न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
पपौर में खुदाई से इतिहास के कई मिले अवशेष : पचरुखी प्रखंड के पपौर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने खुदाई करायी, जिसमें बौद्धकालीन अवशेष मिले. इससे पुरातत्व विभाग को यहां मानव सभ्यता के हजारों साल पुराना इतिहास का पता लगने की उम्मीद है. इस पर अभी शोध का कार्य जारी है.
रेलखंड का पूरा हुआ विद्युतीकरण : छपरा-भटनी रेल खंड में चल रहे विद्युतीकरण कार्य को पूरा कर लिया गया, जिसके बाद से इस रूट पर एक एक्सप्रेस के अलावा पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी का संचालन शुरू हुआ. इससे लोगों को रेल यात्रा और सुगम होने की उम्मीद जगी है.
नये वर्ष की ये उम्मीदें
सुगम होगा सफर : जिला मुख्यालय से सिसवन प्रखंड को जोड़नेवाले राज्यपथ का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा नौतन प्रखंड के रामगढ़ नहर पुल, शाहपुर-प्रतापपुर सड़क समेत आधा दर्जन मार्गों का निर्माण पूरा होने से लोगों का सफर आसान होगा.
विद्युत आपूर्ति में सुधार : जिले में निर्माणाधीन 10 विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण मौजूदा वित्तीय वर्ष में पूरा हो जायेगा, जिससे उपभोक्ताओं को होनेवाली विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा. इसके अलावा 750 गांवों में बीपीएल धारकों को बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. बड़हिरया को ग्रिड से जोड़ा जायेगा. साथ ही श्रीनगर से दरौली तथा दरौली से रघुनाथपुर व महाराजगंज को सीधे 33/11 केवीए विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगी. पांच एमवीए के सभी ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता को बढ़ाते हुए दोगुना कर दिया जायेगा. शहरी क्षेत्र में विद्युत तार के केबलिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ेंगे कदम : जिले में दो दर्जन से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के निर्माणाधीन भवन का कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय के नये भवन निर्माण के लिए जमीन मिलने की उम्मीद है. सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी, जिससे शिक्षण कार्य में सुधार नजर आयेगा. माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में अपग्रेड हुए दर्जनों विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
स्वास्थ्य सेवा में सुधार की उम्मीद : जिले में एमडीआर टीवी मरीजों की जांच के लिए अत्याधुनिक सीवीनेट मशीन सदर अस्पताल में चालू हो जायेगी, जिससे मरीजों को अब जांच के लिए पटना व मुजफ्फरपुर नहीं जाना पड़ेगा. दवा की खरीद के लिए शासन स्तर से अब स्वीकृति मिल जाने पर टेंडर के माध्यम से दवा की खरीद होगी. इससे अब दवा का संकट काफी हद तक दूर होगा.
कृषि क्षेत्र में बढ़ेंगे कदम : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चयनित 11 प्रखंडों की प्रत्येक पंचायत में एक-एक तालाब का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा जिले में 170 बायो संयंत्र भी लगाये जायेंगे, जिससे गोबर गैस से उत्पादित बिजली से गांव रोशन होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें